‘हम पहले 1 घंटे में 6 विकेट निकाल देंगे’, लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन को लेक किसने कही ये बड़ी बात
ENG vs IND 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 193 रनों का टारगेट मिला है, आखिरी दिन उसे 135 रन बनाने हैं. यह स्कोर वैसे तो छोटा, लेकिन इस चेज बेहद मुश्किल है, क्योंकि आखिरी दिन गेंदबाजों का मदद मिल सकती है. 5वें दिन के खेल से पहले इंग्लैंड के बैटिंग कोच ने मजाक-मजाक में एक बड़ा दावा किया है.

ENG vs IND 3rd Test: इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जा रहा लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है. 4 दिन जिस तरह से खेल हुआ वो देखने लायक था. पहले 3 दिनों तक मैच में हावी रही टीम इंडिया को चौथे दिन इंग्लैंड ने बड़ा झटका दिया. 193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 58 रनों पर अपने 4 विकेट खो दिए थे.
चौथे दिन का आखिरी घंटा इंग्लैंड के नाम रहा. उसने जबरदस्त वासपी की थी. टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब फॉर्म में चल रहे कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 6 रनों पर आउट हो गए. अब आखिरी दिन बराबर की लड़ाई है. दोनों टीमों को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. आखिरी दिन के खेल से पहले इंग्लैंड के बैटिंग कोच मार्कस ट्रेस्कॉथिक ने एक बड़ा बयान दिया है.
क्या बोले इंग्लैंड के बैटिंग कोच?
ट्रेस्कॉथिक ने आखिर दिन के खेल को लेकर अपनी राय दी. उन्होंने क्रिकबज से कहा ‘सारा कुछ पहले घंटे पर निर्भर करेगा कि भारत कितनी सकारात्मक शुरुआत करता है या हम कितने आक्रामक होते हैं. हमें जीत की बेहद भूख है. अगर भीड़ का जोश पहले जैसी ही रहा, तो हम जीत के बहुत करीब पहुंच सकते हैं.’
Marcus Trescothick, England assistant coach: That last hour made it amazing. Everyone was invested, crowd was behind the team. Buzz around the ground gave the boys a lift. It will revolve around first hour tomorrow.
We wanted 250+, was more variation in bounce today morning. pic.twitter.com/Lep4aWS1Cu---Advertisement---— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) July 13, 2025
तेज गेंदबाजों को निभानी होगी अहम जिम्मेदारी
लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के लिए इंग्लैंड को अभी भी भारत के छह विकेट लेने हैं जबकि भारत को अगर मैच जीतना है तो उसे 135 रन बनाना होंगे. आखिरी दिन बॉलर्स को मदद मिलना तय माना जा रहा है कि इसलिए मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. इसे लेकर ट्रेस्कॉथिक ने स्पष्ट किया कि स्पिनर शोएब बशीर पूरी तरह फिट हैं, लेकिन इस ट्रैक पर तेज गेंदबाजों को ही ज्यादा जिम्मेदारी निभानी होगी, क्योंकि नर्सरी एंड से असमान उछाल और सीम मूवमेंट लगातार देखी गई है.
हम पहले घंटे में 6 विकेट निकाल देंगे- मार्कस ट्रेस्कॉथिक
इंग्लैंड के बैटिंग कोच इस बात से बेहद खुश हैं कि गेंदबाजों को काफी मदद है. इसलिए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा ‘लॉर्ड्स की पिच पर वॉबल सीम गेंदबाजी सबसे खतरनाक साबित हो रही है. उम्मीद है कि हम पहले घंटे में ही छह विकेट निकाल देंगे.’
किसे नसीब होगी जीत?
लॉर्ड्स टेस्ट का आखिरी दिन रोमांच से भरा होने की उम्मीद है. आखिरी दिन सिर्फ स्कोर या आंकड़ों का खेल नहीं होगा. बल्कि यह एक मानसिक लड़ाई होगी. जहां एक ओर भारत जीत की ऐतिहासिक मंजिल पर कदम बढ़ा रहा है, वहीं इंग्लैंड अपने फैंस के सपोर्ट के दम पर गिल सेना को रोकने की हरसंभव कोशिश करेगा. अब देखना होगा 14 जुलाई 2025 को यहां किसे जीत नसीब होती है.
आखिरी दिन टीम इंडिया के सामने ये चुनौती
लॉर्ड्स टेस्ट में गेंदबाजों का जलवा दिखा है. अब तक 26 विकेट तेज गेंदबाज ले चुके हैं, जबकि स्पिनर को सिर्फ 6 विकेट मिले हैं. इनमें से 4 विकेट तो सिर्फ वाशिंगटन सुंदर के हैं. मतलब तेज गेंदबाजों ने लॉर्ड्स में बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. आखिरी दिन भारतीय बैटर्स के सामने जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स, ब्रायन कार्स और बेन स्टोक्स की धारदार गेंदबाजी के सामने ना सिर्फ खड़े होने बल्कि रन बनाने की चुनौती हेगी.
ये भी पढ़ें: MLC 2025: MI न्यूयॉर्क ने जीता मेजर लीग क्रिकेट का खिताब, फाइनल में मैक्सवेल की टीम को दी पटखनी
ENG vs IND: क्या टीम इंडिया लॉर्ड्स में 5वें दिन बना पाएगी 135 रन? जानें इस मैदान का इतिहास