---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट में ये 5 इंग्लिश खिलाड़ी बनेंगे बड़ा खतरा! तोड़ सकते हैं टीम इंडिया का जीत का सपना

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. मैच से पहले यहां जानिए उन 5 इंग्लिश खिलाड़ियों के बारे में जो भारत के लिए खतरा बन सकते हैं.

ENG vs IND
ENG vs IND

ENG vs IND 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने 336 रनों से जीत हासिल की थी.

अब दोनों टीमें लॉर्ड्स टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने एक बड़ा बदलाव करते हुए जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग XI में शामिल किया है. ऐसे में आइए जानते हैं लॉर्ड्स टेस्ट में कौन से 5 इंग्लिश खिलाड़ी भारत के लिए खतरा बन सकते हैं.

---Advertisement---

1. बेन डकेट

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहली पारी में 62 रन, जबकि दूसरी पारी में 149 रन बनाए थे. हालांकि, वे एजबेस्टन टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाये, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं. लॉर्ड्स के मैदान पर डकेट का रिकॉर्ड काफी अच्छा है, जहां उन्होंने अब तक खेले 4 मैचों में 71.67 की औसत से 430 रन बनाए हैं.

2. जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक जोफ्रा आर्चर 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. भले ही आर्चर हाल ही में चोट से उबरे हैं, लेकिन अपनी रफ्तार और सटीक लाइनलेंथ से भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी डाल सकते हैं. भारत के खिलाफ जोफ्रा ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं और तीन पारियों में 4 विकेट झटके हैं. वही, लॉर्ड्स में आर्चर ने सिर्फ एक मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 विकेट हासिल किया था.

---Advertisement---

3. जेमी स्मिथ

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. 24 साल के जेमी सीरीज में अब तक भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और चार पारियों कुल मिलाकर 342 रन बनाए हैं. एजबेस्टन टेस्ट में भी वे भारत के लिए सिरदर्द बने थे, जहां उन्होंने पहली पारी में नाबाद 184 रन और दूसरी पारी में 88 रन बनाए थे.

4. हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी इस टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ब्रूक ने इस सीरीज भारत के खिलाफ अब तक चार पारियों में 70 की औसत से 280 रन बनाए हैं. एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 158 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जबकि लीड्स टेस्ट में 99 रन बनाए थे. अब लॉर्ड्स टेस्ट में भी हैरी ब्रूक अपने बल्ले से बड़ी पारी खेल कर भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.

5. जो रूट

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट भले ही भारत के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में कुछ खास नहीं कर पाये हो, लेकिन इसके बावजूद लॉर्ड्स के मैदान पर वे टीम इंडिया की जीत का सपना तोड़ सकते हैं. लॉर्ड्स में रूट का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है, जहां उन्होंने 22 टेस्ट मैचों 54.65 की औसत से 2022 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और इतने ही अर्धशतक जड़े हैं. लॉर्ड्स में रूट का सर्वोच्च स्कोर 200* रन है. ऐसे में जो रूट लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: स्कॉटलैंड को मात देकर छोटी सी टीम ने कर दिया बड़ा ‘खेला’, अब वर्ल्ड कप खेलने से सिर्फ 1 कदम दूर

    HISTORY

    Written By

    Sanjeet Kumar


    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.