---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: 5वें दिन लॉर्ड्स में रहेगी ये सबसे बड़ी चुनौती, क्या 39 साल पुराना इतिहास दोहरा पाएगी टीम इंडिया?

ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है. टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी दिन 135 रन बनाना हैं. गेंदबाजों को मिल रही मदद के चलते यह आसान नहीं होगा, लेकिन अगर टीम इंडिया ने एक काम अच्छे से कर लिया तो वह यहां जीत दर्ज कर सकती है.

ENG vs IND 3rd Test
ENG vs IND 3rd Test

ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट कौन सी टीम जीतेगी? इस सवाल का आज जवाब मिल जाएगा. पहले 3 दिन तक मैच में हावी रही टीम इंडिया चौथे दिन के आखिरी सेशन में थोड़ी पिछड़ गई है. 193 रनों की पीछा करते हुए उसने अपने टॉप 4 खिलाड़ी सिर्फ 58 रनों पर गिर गए. अब उसे आखिरी दिन 135 रन बनाने हैं. हाथ में 6 विकेट हैं. पांचवे दिन लॉर्ड्स में गेदंबाजों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है, ऐसे में गिल सेना के सामने ये छोटा टारगेट करना एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है. जो भी टीम आज पहला सेशन अच्छा करेगी वो इस मैच को अपने पाले में ला सकती है.

लॉर्ड्स में लगातार दूसरी जीत का मौका

दरअसल, टीम इंडिया के पास लॉर्ड्स के इस मैदान पर लगातार दूसरा टेस्ट मैच जीतने का एक बड़ा मौका है. पिछले दौरे यानी साल 2021 में जब टीम इंडिया यहां आई थी तो उसे लॉर्ड्स में 151 रनों से बड़ी जीत मिली थी. उस दौरे पर विराट कोहली कप्तानी थे, इस बार बार गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जीत दर्ज करने के इरादे से पांचवे दिन मेहनत करेगी.

---Advertisement---

भारतीय फैंस को डरा रहा ये आंकड़ा

टीम इंडिया के सामने लॉर्ड्स में सबसे बड़ी चुनौती को पार करना होगा, क्योंकि इस मैदान पर टारगेट का पीछा करते हुए भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है. इतिहास के पन्ने पलटें तो इस मैदान पर भारत ने अब तक 7 बार टारगेट का पीछा किया है, इस दौरान उसे सिर्फ एक जीत ही नसीब हुई है. ये आंकड़े फैंस को डरा रहे हैं.

क्या 39 साल पुराना इतिहास दोहरा पाएगी टीम इंडिया?

लॉर्ड्स में भारतीय क्रिकेट टीम को 7 मौकों पर चेज करते हुए 4 बार हार मिली, जबकि 2 मैच ड्रॉ हुए हैं. रन चेज में भारत यहां आखिरी बार 1986 में यहां जीत मिली थी. अगर अब भारत ने यहां 5वें दिन 135 रन बना दिए तो वो 39 साल पुराना इतिहास दोहरा देगी.

टीम इंडिया के सामने आखिरी दिन है ये बड़ी चुनौती

लॉर्ड्स में 193 रनों का टारगेट छोटा लग रहा है, लेकिन गेंदबाजों को मिल रही मदद को देखते हुए उसे चेज करना बड़ा मुश्किल होने वाला है. लॉर्ड्स की बदलती परिस्थितियां ये बताती हैं कि ये टास्क बड़ा है. लॉर्ड्स में चौथी पारी का औसत स्कोर भी 159 रन ही है, इससे साफ पता चलता है कि आखिरी दिन यहां गेंदबाजों की तूती बोलती है. यही वजह है कि अब टीम इंडिया को यहां आखिरी दिन 135 रन बनाना बड़ी चुनौती है, क्योंकि वो अपने टॉप 4 बल्लेबाज खो चुकी है.

जीत के लिए करना होगा ये काम

भारतीय टीम ने आखिरी बार इस मैदान पर साल 2011 में 457 रनों के टारगेट का पीछा किया था. तब उसे 196 रनों से हार मिली थी. अब टीम इस हार का बदला लेने के इरादे से भी मैदान में नजर आएगी. उसके पास लॉर्ड्स का मैदान मारने की बढ़िया मौका है. अगर टीम इंडिया ने आखिरी दिन पहले सेशन में कोई भी विकेट नहीं गंवाया तो जीत दर्ज कर सकती है, क्योंकि उसके पास अभी सेट बल्लेबाज केएल राहुल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे इनफॉर्म खिलाड़ी हैं. अगर इनमें से कोई एक बैटर भी आखिर तक टिका रहा तो यह चेज आसान हो जाएगा.

लॉर्ड्स टेस्ट में अब तक क्या-क्या हुआ?

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी और बोर्ड पर 387 रन किए थे. फिर टीम ने भी पहली इनिंग में 387 रन बना दिए. फिर दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम एक समय 154 रनों पर 4 विकेट खो चुकी थी. इसके बाद टीम इंडिया ने कमाल की बॉलिंग की और उसे 192 रनों पर समेट दिया. इस तरह उसे 193 रनों का टारगेट मिला, जिसका पीछा करते हुए भारत चौथे दिन तक 58 रनों प 4 विकेट खो चुका है. आखिर दिन रोमांचक होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: क्या टीम इंडिया लॉर्ड्स में 5वें दिन बना पाएगी 135 रन? जानें इस मैदान का इतिहास

IND vs ENG: 22 रन, 4 विकेट… इस 25 साल के गेंदबाज ने निकाली बैजबॉल की हेकड़ी, ताश की पत्तों की तरह बिखरी इंग्लिश टीम

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.