ENG vs IND: 22 मैचों में 2022 रन, 7 शतक, लॉर्ड्स में आने वाले इस ‘तूफान’ को कैसे रोक पाएगी टीम इंडिया?
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट का मंच तैयार है. लॉर्ड्स में होने वाले इस अहम मैच में शुभमन गिल के सामने इंग्लैंड का एक दिग्गज बड़ी चुनौती बनकर खड़ा होगा. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह...

ENG vs IND: टीम इंडिया इस वक्त शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड टूर है. पहला टेस्ट वो हार चुकी थी, लेकिन दूसरा मुकाबला जीतकर उसने सीरीज बराबर कर दी है. एजबेस्टन में 336 रनों की बड़ी जीत के साथ भले ही टीम इंडिया खुश होगी, लेकिन उसके सामने लॉर्ड्स की सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि तीसरा टेस्ट सीरीज का डिसाइडर मैच हो सकता है. इस मुकाबले में इंग्लिश टीम का वो ‘योद्धा’ गिल सेना के सामने एक ‘दीवार’ की तरह खड़ा होगा, जिसे लॉर्ड्स का ‘राजा’ कहा जाता है.
इस खिलाड़ी को लेकर कहा जाता है कि लॉर्ड्स पर उसका सिक्का चलता है. जब-जब ये खिलाड़ी इस मैदान पर उतरा, तब-तब उसने बल्ले से रनों की बारिश की. कुल मिलाकर लॉर्ड्स में इस खिलाड़ी का भौकाल है. आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि इस ‘तूफान’ को रोकना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा. बात चाहे शतक की हो या फिर सबसे ज्यादा रन…इस दिग्गज का हर जगह दबदबा है.
आखिर कौन है ये ‘तूफान’?
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतनी तारीफ किसकी और क्यों? ऐसा इसलिए, क्योंकि इस खिलाड़ी ने लॉर्ड्स में वो किया, जिसका सपना हर क्रिकेटर देखता है. इस मैदान पर रूट के आंकड़े जबरदस्त हैं. क्रिकेट इतिहास में वो इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बैटर हैं. उनके नाम सबसे ज्यादा सेंचुरी भी दर्ज हैं.
Joe Root has the most number of Test centuries and runs at Lord's. Prolific at the home of cricket 🏠🏏 #ENGvsIND pic.twitter.com/if6y1l977y
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 9, 2025
लॉर्ड्स में जो रूट के आंकड़ों पर एक नजर
दाएं हाथ के स्टाइलिश बैटर जो रूट ने 2013 से 2024 तक उन्होंने यहां कुल 22 मैच खेले, जिसकी 40 पारियों में 2022 रन किे. उनका औसत 54.64 का है. रूट ने यहां 7 शतक, 7 फिफ्टी लगाई हैं. हाई स्कोर 200 नाबाद है. रूट के बाद इस मैदान पर ग्राहम गूच का नाम है, जिन्होंने 21 मैचों की 39 पारियों में 53.02 की औसत से 2015 रन किए हैं. उनके नाम 6 शतक और 2 फिफ्टी दर्ज हैं.
मौजूदा सीरीज में फ्लॉप रहे हैं जो रूट
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो रूट अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. अब तक हुए 2 मैचों की 4 पारियों में उन्होंने 36 की औसत से सिर्फ 109 रन किए हैं. उनके बल्ले से सिर्फ 11 चौके निकले. रूट इंग्लैंड के सबसे बड़े मैच विनर हैं, लेकिन पहले 2 मैचों में गिल सेना ने उन्हें बांधकर रखा है, लेकिन लॉर्ड्स में रूट के आंकड़े टीम इंडिया को इस बात की चेतावनी दे रहे हैं कि रूट को जल्दी आउट नहीं किया तो फिर वो भारी पड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: गेंदबाजी में काटा ‘गदर’, बल्ले से मचाया कोहराम, Trent Boult के अद्भुत प्रदर्शन से MI फ्रेंचाइजी को नसीब हुई जीत