---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND 3rd Test Highlights: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत को मिले 4 विकेट, इंग्लैंड ने बनाए 251 रन

ENG vs IND 3rd Test Highlights: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. पहले दिन जो रूट और बेन स्टोक्स ने 79 रन की साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए हैं.

IND vs ENG
IND vs ENG

ENG vs IND 3rd Test Highlights: लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड पहले दिन 4 विकेट खोकर सिर्फ 251 रन ही बना सकी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे. दोनों के बीच 79 रन की साझेदार हो चुकी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को जैक क्रॉउली और बेन डकेट ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई. बेन डकेट 40 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए. जैक क्रॉउली 43 गेंद में 18 रन ही बनाए.

नीतीश कुमार रेड्डी ने ने एक ही ओवर में सलामी बल्लेबाजों को आउट किया. ओली पोप 104 गेंद में 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रूट और पोप के बीच तीसरे विकेट के लिए 211 गेंद में 109 रन की साझेदारी हुई. हैरी ब्रूक (11) को बुमराह ने आउट किया. जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर मौजूद हैं. नीतीश कुमार रेड्डी ने दो, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिया.

---Advertisement---

23:04 (IST) 10 Jul 2025
पहले दिन का खेल समाप्त

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. स्टंप्स होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 83 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं. जो रूट 99 रन और बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे. दोनों के बीच 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वहीं, पहले दिन भारतीय टीम 4 विकेट लेने में कामयाब रही. तीसरे सेशन में ओली पोप 44 और हैरी ब्रूक 11 रन बनाकर आउट हुए. पोप को रविंद्र जडेजा और ब्रूक को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा. इससे पहले नीतिश कुमरा रेड्डी ने बेन डेकट और जैक क्रॉली को आउट किया था.

21:52 (IST) 10 Jul 2025
इंग्लैंड ने पूरे किए 200 रन

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी के 64वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए हैं. जो रूट 72 और स्टोक्स 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोंनों के बीच अब तक 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

21:01 (IST) 10 Jul 2025
जसप्रीत बुमराह को मिली पहली सफलता

लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को उनकी पहली सफलता मिल गई है. बुमराह ने हैरी ब्रूक को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया. ब्रूक 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड ने अब तक 172 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं.

20:36 (IST) 10 Jul 2025
जडेजा ने पोप को किया चलता

तीसरे सेशन की शुरुआत में ही भारत को तीसरी सफलता मिल गई. टी ब्रेक के बाद क्रीज पर आए ओली पोप को रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेज दिया. पोप ने 104 गेंदों पर 44 रन बनाए.

20:15 (IST) 10 Jul 2025
टी-ब्रेक तक इंग्लैंड ने बनाए 153 रन

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सेशन का खेल समाप्त हो गया है. इंग्लैंड ने दो विकेट पर 153 रन बना लिए हैं. जो रूट 54 रन और ओली पोप 44 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

20:09 (IST) 10 Jul 2025
जो रूट ने जड़ा अर्धशतक

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने अर्धशतक जड़ दिया है. रूट ने 101 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया. इंग्लैंड ने 45.3 ओवर में 2 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं. जो रूट 51 और ओली पोप 34 रन बनाकर क्रीज पर 96 रन की साझेदारी कर चुके हैं.

19:26 (IST) 10 Jul 2025
ऋषभ पंत हुए चोटिल

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं, जिसके कारण वह मैदान से बाहर चले गए हैं. पंत की जगह ध्रुव जुरेल कीपिंग कर रहे हैं. 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद को बाईं तरफ पकड़ने के प्रयास में उन्हें बाएं हाथ में चोट लगी है.

18:33 (IST) 10 Jul 2025
दूसरे सेशन का खेल शुरू

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है. जो रूट 25 रन और ओली पोप 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड ने पहले सेशन में 2 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए थे.

17:38 (IST) 10 Jul 2025
पहले सेशन में इंग्लैंड ने गंवाए 2 विकेट

लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहले सेशन में 25 ओवर में दो विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से नीतिश कुमरा रेड्डी ने दोनों विकेट चटकाए. उन्होंने दोनों इंग्लिश सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली को पवेलियन भेजा. डकेट ने 23 और क्रॉली ने 18 रन बनाए.

16:47 (IST) 10 Jul 2025
नीतिश रेड्डी ने इंग्लैंड को दिया डबल झटका

बेन डकेट को आउट करने के बाद नीतिश कुमार रेड्डी ने ओपनर जैक क्रॉली को भी पवेलियन भेज दिया है. क्रॉली 43 गेंदों पर 18 रन बनाकर नीतिश का शिकार बने. इंग्लैंड ने 44 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिया है.

16:42 (IST) 10 Jul 2025
नीतिश रेड्डी ने दिलाई पहली सफलता

नीतिश कुमार रेड्डी ने भारत को पहली सफलता दिला दी है. नीतिश ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को बोल्ड किया. डकेट 40 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

16:34 (IST) 10 Jul 2025
भारत को विकेट की तलाश

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल जारी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले सेशन के 13 ओवर में बिना कोई नुकसान 39 रन बना लिए हैं. जैक क्रॉली 18 और बेन डकेट 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को अपने पहले विकेट की तलाश है.

15:08 (IST) 10 Jul 2025
दोनों टीमों में कुल 2 बदलाव

लॉर्ड्स में दोनों टीमें 1-1 बदलाव के साथ उतरी हैं. यह बदलाव तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में हुए हैं. इंग्लैंड ने जोश टंग को बाहर करके जोफ्रा आर्चर को मौका दिया है, जबकि भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, दूसरे टेस्ट में फ्लॉप रहे प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया गया है.

15:05 (IST) 10 Jul 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 देखिए

भारत (प्लेइंग इलेवन)- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

15:05 (IST) 10 Jul 2025
टॉस के बाद क्या बोले बेन स्टोक्स?

बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है. उन्होंने कहा हम बल्लेबाज़ी करेंगे. यहां. शुरुआत में पिच अच्छी है. यह अच्छी, अच्छी तरह से लड़ी गई सीरीज है और हम इस मैच के लिए तैयार हैं. लॉर्ड्स में खेलना सभी को पसंद है और आपको इसका आनंद लेना चाहिए, उन्होंने बताया कि प्लेइंग 11 में सिर्फ एक बदलाव है.

15:05 (IST) 10 Jul 2025
टॉस के बाद क्या बोले गिल?

शुभमन गिल ने टॉस के बाद कहा 'मैं आज सुबह तक उलझन में था कि क्या करूं. अगर टॉस जीतता तो मैं पहले गेंदबाजी करता, क्योंकि पहले सेशन में गेंदबाजों के लिए कुछ न कुछ जरूर होगा. इस सीरीज में सभी ने योगदान दिया और इसी पर चर्चा हुई, हमारे गेंदबाज आत्मविश्वास से भरे हुए हैं.

15:03 (IST) 10 Jul 2025
इंग्लैंड ने जीता टॉस

लॉर्ड्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है. यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पहले दोनों मैचों में इंग्लैंड ने ही टॉस जीता था और बॉलिंग की थी, लेकिन ये पहली बार है, जबकि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है.

13:49 (IST) 10 Jul 2025
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर/साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

13:49 (IST) 10 Jul 2025
पिच से किसे मिलेगी मदद?

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करें तो यहां बॉलर्स को मदद मिलती है. इस पिच को फोटो सामने आई है उस पर हल्की घास है. मतलब यहां पहले दिन बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल हो सकता है. इस मैदान पर अब तक 148 टेस्ट हुए हैं, जिनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 53 जीते. जबकि बॉलिंग करने वाली टीम ने 44 मैच अपने नाम किए. 51 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं.

13:47 (IST) 10 Jul 2025
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

13:46 (IST) 10 Jul 2025
इंग्लैंड में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

इंग्लैंड और भारत के बीच सबसे पहला टेस्ट 1932 में खेला गया था. तब से लेकर अब तक कुल 138 टेस्ट हुए, इंग्लैंड ने 52 जबकि इंग्लैंड ने 36 मुकाबले जीते. 50 टेस्ट ड्रॉ भी रहे. वहीं इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत ने 69 टेस्ट खेले, जिनमें से उसने 9 जीते, जबकि 37 हारे. 22 मैच ड्रॉ भी रहे थे.

13:44 (IST) 10 Jul 2025
सीरीज 1-1 से बराबरी पर है

भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पहला मुकाबला लीड्स में हुआ था, जिसमें इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था. फिर दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में हुआ, जिसे भारत ने 336 रन से अपने नाम किया था.

13:43 (IST) 10 Jul 2025
लॉर्ड्स में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है, लेकिन अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर आ रही है. इसलिए उसके हौसले बुलंद हैं. वो एजबेस्टन जैसा कमाल यहां भी करना चाहेगी. इस मैदान पर भारत ने 19 टेस्ट खेले, जिनमें से 3 जीते और 12 गंवाए. इस दौरान 4 मुकाबले ड्रॉ भी रहे. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह मैच किसने खाते में जाता है.

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.