---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND 3rd Test: ICC ने मोहम्मद सिराज को दी बड़ी ‘सजा’, ये गलती पड़ गई भारी

ENG vs IND 3rd Test: टीम इंडिया के स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज पर ICC ने एक्शन लिया है. लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन सिराज को एक गलती करना भारी पड़ गया.

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

ENG vs IND 3rd Test: इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट का आज पांचवा दिन है. टीम इंडिया को 193 रनों की पीछा कर रही है. आखिरी दिन उसके 6 विकेट के दम पर 135 रन बनाना है. इससे पहले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ी खबर आई है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने उन्हें सजा दी है. लॉर्ड्स टेस्ट चौथे दिन की गई एक गलती के लिए सिराज पर आईसीसी ने फाइन ठोका है.

दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान सिराज ने बेन डकेट को शानदार गेंदबाजी करते हुए आउट किया था. विकेट मिलते ही उन्होंने आक्रामक सेलिब्रेशन किया और बल्लेबाज बेन डुकेत को आंखें दिखाई थीं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इसे आचार संहिता के उल्लंघन के तहत माना और सिराज पर उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. इतना ही नहीं उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है.

---Advertisement---

इस नियम के दोषी पाए गए सिराज

ICC के अनुसार, अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि सिराज को लेवल 1 का उल्लंघन करने की दोषी पाया गया है. सिराज को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते पाया गया. इस नियम किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, ऐक्शन या जेस्चर का उपयोग करने या बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने” से संबंधित है.

टीम इंडिया को आखिरी दिन बनाना हैं 135 रन

दरअसल, लॉर्ड्स में रोमांचक मुकाबला चल रहा है. इस मैदान पर पहले तीन दिन टीम इंडिया का दबदबा दिखा था, लेकिन चौथे दिन  इंग्लैंड ने 103 रनों का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम के 58 रनों पर 4 विकेट गिरा कर दमदार कमबैक किया है. अब आखिरी दिन उसे 135 रन बनाना हैं और हाथ में 6 विकेट हैं. इस मैच में सिराज ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. वो पूरे जोश और जुनून के साथ मैदान पर नजर आए और इसी के चलते उन्होंने नियमों की सीमा पार कर दी.

भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट बेहद अहम है. टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. जो भी टीम लॉर्ड्स टेस्ट जीतेगा वो सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगा.  सिराज ने इस मैच की दोनों पारियों में 4 विकेट निकाले हैं. वो इस सीरीज में अब तक 3 मैचों में 13 शिकार कर चुके हैं. वो इस सीरीज के टॉप विकेटटेकर हैं. सिराज ने बढ़िया लाइन लेंथ से इंग्लैंड के बैटर्स को खूब परेशान किया है.

ये भी पढ़ें: ‘हम पहले 1 घंटे में 6 विकेट निकाल देंगे’, लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन को लेक किसने कही ये बड़ी बात

ENG vs IND: 5वें दिन लॉर्ड्स में रहेगी ये सबसे बड़ी चुनौती, क्या 39 साल पुराना इतिहास दोहरा पाएगी टीम इंडिया?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.