1 ओवर में 2 विकेट, इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटे नीतीश रेड्डी, पहले मैच की कमी कर दी पूरी, देखें VIDEO
Nitish Kumar Reddy video: इस वक्त इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स टेस्ट चल रहा है. खेल का आज पहला दिन है. पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है. इंग्लिश ओपनर्स ने बढ़िया शुरुआत दिला थी, लेकिन 14वें ओवर में बॉलिंग करने आए नीतीश कुमार रेड्डी ने कमाल कर दिया.

Nitish Kumar Reddy video: नीतीश रेड्डी…इस खिलाड़ी से जिस बात की उम्मीद थी उसने लॉर्ड्स टेस्ट में वैसा ही आगाज किया. जब इंग्लैंड के ओपनर्स क्रीज पर टिक गए थे और पहले 13 ओवरों में 41 रन पर कोई विकेट नहीं था, तब नीतीश ने गेंद से तबाही मचाई और इंग्लैंड को एक ही ओवर में 2 बड़े झटके दिए. उन्होंने सलामी जोड़ी का शिकार किया और कप्तान-कोच के भरोसे पर खरा उतरे. ये वही नीतीश हैं, जो एजबेस्टन टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप थे, लेकिन जब उन्हें दूसरा मौका मिला तो उन्होंने कोई गलती नहीं की और उसका पूरा फायदा उठाया. अब इस पारी में वो और विकेट निकालना चाहेंगे. साथ ही बल्ले कुछ बड़ा करना चाहेंगे.
14 ओवर में दिए 2 झटके
दरअसल, नीतीश कुमार रेड्डी पहली पारी में अपने स्पेल का पहला ओवर डालने आए थे. उन्होंने पहली बॉल डॉट निकाली, फिर दूसरी बॉल पर चौका खाया, लेकिन इसके बाद जो हुआ उससे सभी हैरान रह गए. इंग्लैंड को 2 बड़े झटके लगे. तीसरी बॉल पर उन्होंने बेन डुकेत को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. फिर चौथी बॉल ओली पोप ने डॉट खेली. 5वीं पर 1 रन आया और छठी बॉल पर नीतीश ने जैक क्रॉली का भी शिकार कर लिया. क्रॉली का कैच भी पंत ने पकड़ा.
Caught behind x TWO 😎
— BCCI (@BCCI) July 10, 2025
Nitish Kumar Reddy gets both the England openers 💪
England 44/2 after 14 overs
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSmBg#TeamIndia | #ENGvIND | @NKReddy07 pic.twitter.com/Pu5UDegYlU
एजबेस्टन टेस्ट में नीतीश ने क्या किया था?
ये वही नीतीश कुमार रेड्डी हैं, जिन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में बल्ले और गेंद से निराश किया था. पहली पारी में वो सिर्फ 6 बॉल में 1 रन बना पाए थे. बॉलिंग में 6 ओवर किए और 29 रन दिए थे. यही हाल दूसरी पारी में था. नीतीश दूसरी पारी में सिर्फ 2 गेंदों पर एक रन बना सके थे. एजबेस्टन में नीतीश पूरी तरह फेल रहे थे, इसलिए उनकी प्लेइंग 11 में जगह पर सवाल उठे थे, लेकिन कप्तान गिल ने भरोसा दिखाया और लॉर्ड्स में भी नीतीश को मौका दिया, जिस पर वो खरा उतरे हैं.
Nitish Kumar Reddy sends England's openers packing 💥#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/1L6fWYd126
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 10, 2025
लंच तक इंग्लैंड ने 83 रनों पर खोए 2 विकेट
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं. ओली पोप 12 जबकि जो रूट ने 24 रन बना लिए हैं. पहले दिन लंच तक इंग्लैंड ने 25 ओवर खेले हैं. क्रॉली 18 जबकि डुकेत 23 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के लिए नीतीश ने 5 ओवर डालकर 2 शिकार किए हैं. जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज को अब तक एक भी विकेट नहीं मिला.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत– यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड– जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND 3rd Test Live Score: क्रीज पर जमे क्रॉली-डकेट, भारत को विकेट की तलाश