---Advertisement---

 
क्रिकेट

England vs India: छक्कों का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड में गिल सेना ने रचा इतिहास, टूट गया 49 साल पुराना रिकॉर्ड

England vs India: लॉर्ड्स टेस्ट के बीच भारतीय टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसकी चर्चा चारों तरफ है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम ने एक बार फिर बता दिया जब बात इतिहास बनाने की हो, तो टीम इंडिया पीछे नहीं रहती.

Team India created world record
Team India created world record

England vs India: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भले ही बराबरी पर चल रही हो, लेकिन टीम इंडिया ने इस सीरीज में एक ऐसा इतिहास रच दिया है, जो लंबे समय तक क्रिकेट फैंस के जेहन में रहेगा. भारतीय बल्लेबाजों ने विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब तक तीन टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने कुल 36 छक्के लगाए हैं, जो किसी भी टीम द्वारा विदेशी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स का रिकॉर्ड है.  

यह ये रिकॉर्ड बताता है कि कि टेस्ट में टीम इंडिया के पास कितनी आक्रामक बैटिंग लाइनअप है. उसकी सोच साफ है कि वक्त और डिमांड के हिसाब से बैटिंग करना. इस वक्त भारत के पास ऋषभ पंत जैसा सबसे बड़ा सिक्स हिटर है, जो टेस्ट में बेखोफ बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं. उन्हीं के दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया यह इतिहास रच पाई है.

---Advertisement---

इंग्लैंड टूर पर 5 टेस्ट खेल रही भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में 12 छक्के लगाए थे. फिर दूसरे टेस्ट में 18 सिक्स जमाए. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी 5 छक्के लगे. मतलब उसने कुल 36 छक्के लगाए और वेस्टइंडीज का 49 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विंडीज ने साल 1974/75 में भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 32 छक्के लगाए थे, अब ये रिकॉर्ड भारत ने ही तोड़ दिया है. उसने इंग्लैंड की सरजमीं पर 36 छक्कों का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

बदल रहा टेस्ट क्रिकेट का दौर

टेस्ट क्रिकेट को हमेशा संयम, धैर्य और रक्षात्मक खेल से जोड़कर देखा गया है, लेकिन इस भारतीय टीम ने पारंपरिक सोच को चुनौती दी है. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत  जैसे बल्लेबाजों ने न सिर्फ इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद को साबित किया है, बल्कि आक्रामक शैली से विपक्षी गेंदबाजों के हौसले भी तोड़े हैं.  टीम इंडिया का ये प्रदर्शन दिखाता है कि अब टेस्ट क्रिकेट में भी वो समय गया जब बल्लेबाज सिर्फ विकेट बचाने के लिए खेलते थे. अब भारतीय खिलाड़ी छक्कों में डील कर रहे हैं.

एक टेस्ट सीरीज में घर से बाहर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमें

  • भारत – 36 छक्के* (इंग्लैंड दौरा, साल 2025)
  • वेस्टइंडीज – 32 छक्के (भारत दौरा, साल 1974-75)
  • न्यूजीलैंड – 32 छक्के (पाकिस्तान के खिलाफ, यूएई में, साल 2014-15)
  • ऑस्ट्रेलिया – 31 छक्के (भारत दौरा, साल 2000-01)
  • इंग्लैंड – 31 छक्के (साउथ अफ्रीका दौरा, साल 2019-20)

इस सीरीज में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के?

इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ऋषभ पंत नंबर एक पर हैं. उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में अब तक 13 छक्के ठोके हैं. दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 5 पारियों में 12 सिक्स जमाए. तीसरे नंबर पर नाम आता है इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ का, जिन्होंने 5 पारियों में 11 सिक्स लगाए.

ये भी पढ़ें: VIDEO: प्लेइंग 11 में नहीं था फिर भी मैदान पर आकर पकड़ लिया अद्भुत कैच, देखकर दंग रह गए ट्रेविस हेड, जानें कौन है ये ‘सुपरमैन’?

ICC WTC 2025-27 Points Table: लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा बदल देगा प्वाइंट टेबल की तस्वीर, बन रहीं ये 3 कंडीशन

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.