VIDEO: वाशिंगटन सुंदर के जाल में ऐसे फंस गए Joe Root, एक गलती और स्टंप में घुस गई बॉल
Washington Sundar Dismissed Joe Root: लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है. टीम इंडिया जीत की तरफ बढ़ रही है. चौथे दिन के दूसरे सेशन में वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका दिया है. उन्होंने जो रूट का शिकार कर लिया और मैच में भारत की पकड़ मजबूत करा दी है. आइए जानते हैं उन्होंने कैसे सबसे मछली का शिकार किया.

Washington Sundar Dismissed Joe Root: टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर से जिस बात की उम्मीद की जाती है, उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में वो कर दिखाया है. इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की सबसे बड़ी मछली का शिकार किया. उन्होंने जो रूट का विकेट लेकर इंग्लैंड को बैक फुट पर धकेल दिया है. इस विकेट के गिरने के साथ ही टीम इंडिया ने मैच में पकड़ बना ली है. सुंदर ने एन वक्त पर टीम इंडिया को विकेट निकालकर दिया है. जो रूट को एक गलती भारी पड़ गई और गेंद सीधा स्टंप में जा घुसी. आउट होने के बाद रूट हैरान-परेशान दिखे. वो जिस गेंद पर चौका बटोरने गए उस पर गच्चा खा गए और अपना विकेट गंवा दिया.
दरअसल, जो रूट दूसरी पारी में एक छोर संभाले हुए थे. उन्होंने 95 बॉल खेलकर 40 रन बनाए थे. इसमें सिर्फ एक चौका शामिल था. पहले सेशन में तेज गेंदबाजों ने बॉलिंग की और 4 विकेट निकालकर दिए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप जब थक गए तो बाद कप्तान शुभमन गिल ने स्पिनर्स को गेंद थमाई. वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला. जैसे ही स्पिनर आए तो रूट ने रनों की गति बढ़ाने की कोशिश की और सुदंर का शिकार बने.
Joe Root was starting to settle, and we all know what happens when he does…
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 13, 2025
But #WashingtonSundar had other ideas.
A sharp, crucial breakthrough to stop the danger man.#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 4 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/vo6bbH9n2o pic.twitter.com/B5RRA3bVxV
ऐसे आउट हुए जो रूट
दूसरे पारी में वाशिंगटन सुंदर 43वां ओवर लेकर आए थे. इस ओवर की पहली तीन बॉल बेन स्टोक्स ने खेलीं. फिर चौथी पर जो रूट को स्ट्राइक मिली. उन्होंने चौथी बॉल पर स्वीप शॉट खेला और गेंद को चौके के लिए भेजना चाहा, लेकिन वो उसे पूरी तरह मिस कर गए. रूट स्वीप करने के लिए एक तरह से क्रीज पर बैठे थे, लेकिन उनका लेग-स्टंप खुला रह गया था. यही गलती रूट को भारी पड़ गई. गेंद पड़कर अंदर आई और लेग-स्टंप में जा लगी. यह भारत के लिए एक बड़ा विकेट रहा, क्योंकि रूट, स्टोक्स के साथ एक बढ़िया साझेदारी कर रहे थे.
Washington spins out Root and Smith to stunt England’s progress!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 13, 2025
Ball-by-ball: https://t.co/dp3RtHoAGk pic.twitter.com/Fko4309OZ7
अब भारत को जीत के लिए करना होगा ये काम
जो रूट इंग्लैंड के सबसे बड़े मैच विनर हैं. उनका क्रीज पर होना मतलब इंग्लैंड मैच में बना रहता है, लेकिन अब वो आउट हो चुके हैं. फिलहाल लॉर्ड्स टेस्ट में चोथे दिन के दूसरे सेशन का खेल चल रहा है. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 164 रनों पर 6 विकेट खो दिए हैं. आज 40 ओवरों का खेल बाकी है. इंग्लैंड के पास 4 विकेट बचे हैं. मान लीजिए अगर टीम इंडिया ने अगले 20 ओवरों में इंग्लैंड को आउट कर दिया तो फिर यह मैच भारत जीत सकता है.
बैकफुट पर इंग्लैंड, भारत के पास जीत का मौका
दरअसल में चल रहे इस तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को पहली पारी में कोई लीड नहीं मिली थी. उसने 387 रन किए थे, भारत ने भी पहली पारी में इतने ही रन बनाए. अब इंग्लैंड दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 173 रन बना चुका है. अगर वो 4 विकेट के दम 100 रन और बना लेती है तो फिर भारत को जीत के लिए 300 से भीतर ही टारगेट मिलेगा. ऐसे में भारत के पास जीत का पूरा मौका होगा. क्योंकि कल का पूरा दिन बचा होगा. अब देखना होगा कि इंग्लैंड कितने रनों का टारगेट दे पाता है.
ये भी पढ़ें: SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 दिग्गज, कपिल देव से आगे निकले सिराज, कौन है नंबर 1?