---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन? जानें मैच के पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमें अब तक 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं और अब तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. मैच से पहले यहां जानिए लॉर्ड्स टेस्ट के पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम? क्या बारिश की कोई संभावना है?

Lords Stadium
Lords Stadium

ENG vs IND Lords Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. अभी तक सीरीज के दो टेस्ट खेल जा चुके हैं. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी, लेकिन टीम इंडिया ने बर्मिंघम में जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड को 336 रन से रौंद कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.

अब दोनों टीम लॉर्ड्स टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में अहम बढ़त हासिल करना चाहेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है. अब तक खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में बारिश ने खेल पर कोई प्रभाव नहीं डाला है, लेकिन फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि तीसरे टेस्ट में मौसम का हाल कैसा रहेगा? तो चलिए आपको बताते हैं लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पाचों दिन मौसम कैसा रहने वाला है.

---Advertisement---

लॉर्ड्स में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

फैंस के लिए अच्छी खबर है. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मौसम का साफ रहने वाला है और मैच के पांचों दिन बारिश का कोई खास खतरा नहीं है. एक्युवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के पहले दिन मौसम साफ रहेगा और अच्छी धूप खिलेगी. तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि रात में तापमान 17 डिग्री तक रहने के उम्मीद है. पहले दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.

दूसरे दिन यानी 11 जुलाई को भी इसी तरह गर्मी बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस होगा. बारिश की संभावना सिर्फ 1% है. वहीं, तीसरे दिन (12 जुलाई) हल्के बादल जरूर रहेंगे, लेकिन धूप भी रहेगी और तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा तापमान 17 से 30 डिग्री के बीच रहेगा.

---Advertisement---

जबकि चौथे दिन यानी 13 जुलाई बहुत गर्मी रहेगी. हालांकि, आसमान में थोड़े बदला छाए रहेंगे. वहीं, मैच के पांचवें और आखिरी दिन भी मौसम काफी गर्म रहेगा. इस दिन अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस होगा. लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.

लॉर्ड्स की पिच रिपोर्ट

लॉर्ड्स में मौसम गर्म रहने पर गेंद ज्यादा स्विंग नहीं करती और धूप में बल्लेबाजों रन बनाने में अच्छा मौका मिलता है. एजबेस्टन और लीड्स में भी ऐसा ही देखा गया था. लॉर्ड्स में अगर सूरज चमका रहा तो बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले हो सकती है. लॉर्ड्स की पिच पर गेंदबाजों को थोड़ी मदद जरूर मिलेगी. खासकर नई गेंद से कुछ मूवमेंट देखने को मिल सकती है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इसी पिच पर अनियमत उछाल थी, जिससे बल्लेबाज और फील्डर दोनों परेशान थे.

बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी बार लॉर्ड्स में टेस्ट मैच साल 2021 में खेला गया था. इसमें विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया था. भारत ने 151 रनों के बड़े अंतर से इस मैच में जीत हासिल की थी. लॉर्ड्स में अब तक भारत ने कुल 19 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें से केवल 3 मैच में जीत मिली है.

ये भी पढ़ें- ENG vs IND 3rd Test: बुमराह की वापसी से किसका कटेगा पत्ता? प्लेइंग XI पर ऋषभ पंत ने किया खुलासा!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.