ENG vs IND 4th Test: 10 विकेट लिए, दूसरा टेस्ट भी जिताया, अब मैनचेस्टर में नहीं खेलेगा ये स्टार! वजह है हैरान करने वाली
ENG vs IND 4th Test: 2 दिन बाद इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुरू होगा. इस मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए एक टेंशन वाली खबर मिली है. टीम का एक स्टार चौथा टेस्ट मिस कर सकता है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह...
                                ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब वो खिलाड़ी चोटिल हो गया है, जिसने गिल सेना को दूसरा टेस्ट जिताने में अहम रोल अदा किया था. ये वही खिलाड़ी है, जिसकी पहले टेस्ट में जगह नहीं बनी थी, लेकिन जब दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया तो उसकी किस्मत चमकी और प्लेइंग 11 में एंट्री मारते हुए 10 विकेट लेकर टीम इंडिया को एजबेस्टन टेस्ट जिता दिया. इसके बाद वो तीसरा टेस्ट भी खेला, लेकिन अब खबर है कि 23 तारीख से शुरू होने वाले चौथे मुकाबले में वो नजर नहीं आएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि उसे पीठ की चोट ने परेशान कर दिया है.
इस खिलाड़ी के चोटिल होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि 2 टेस्ट में जिस तरह से उसने प्रदर्शन किया है, वो कमाल का था. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आकाशदीप हैं, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में रेस्ट दिए जाने की खबर है.
Had to move to Bengal (as ban on BCA)
— Cricketopia (@CricketopiaCom) February 23, 2024
At 23 was forced to take break for 3 years due to father suffered a paralytic attack
Lost his father & elder brother in 2 months time
Suffered a back injury that could have ended his career
Meet Akash Deep, Hero 👇🏽pic.twitter.com/PE5T2ikuaq
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे, जबकि आकाशदीप को रेस्ट दिया जाएगा. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा गया कि ‘जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप बाकी दो टेस्ट मैचों में एक साथ नहीं खेलेंगे. दौरे से पहले यह तय किया गया था कि बुमराह इस सीरीज में केवल तीन टेस्ट खेलेंगे और अब आकाश की पीठ की समस्या फिर से उभर आई है, इसलिए हम दोनों को एक साथ अंतिम एकादश में खेलते हुए नहीं देख सकते. सूत्र ने आगे कहा कि ‘अगर बुमराह मैनचेस्टर में खेलते हैं, तो आकाश बाहर बैठेंगे, ओवल में आकाश बुमराह की जगह लेंगे.’
लॉर्ड्स टेस्ट में परेशान दिखे थे आकाशदीप
टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट खेला था, जिसके चौथे दिन इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर के दौरान आकाश दीप बेचैनी महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था. टीम के फिजियो के साथ उन्हें दर्द महसूस करते देखा गया था. आकाशदीप अपनी पीठ के निचले हिस्से को पकड़े हुए थे और ड्रेसिंग रूम की ओर जाते हुए कराह रहे थे, जो बताया है कि चोट की वजह से वो काफी परेशान थे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने आकाशदीप को दर्द में देखते हुए कमेंट्री में कहा था ‘वह बहुत सावधानी से चल रहे हैं. भारत के लिए यह अच्छा संकेत नहीं है.
India sweat over the fitness of Akash Deep as the crucial Manchester Test looms.
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 20, 2025
Arshdeep Singh is also nursing a finger injury #indveng #Crickethttps://t.co/vXOsbtj2ux
पहले भी पीट की समस्या से परेशान रहे हैं आकाशदीप
आकाश दीप को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी पीठ की समस्या का सामना करना पड़ा था और चोट के कारण वह तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे. जिसके बाद आईपीएल 2025 में वापसी की थी. रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि आकाश दीप ने मैनचेस्टर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के नेट सेशन में भी बॉलिंग नहीं की है.
दूसरा टेस्ट जिताने में अहम रोल अदा किया था
ये वही आकाशदीप हैं, जिन्होंने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 336 रनों की सीरीज बराबर करने वाली जीत में 10 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था. पहली पारी में उन्होंने 88 रन देकर 4 विकेट लिए और दूसरी पारी में 99 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. पूरे मैच में उन्होंने 187 रन देकर 10 शिकार किए थे.