ENG vs IND 4th Test: पूरा हुआ सपना, अब ‘318’ को कभी नहीं भूल पाएंगे ‘AK47’ अंशुल कंबोज, जानिए क्यों खास है ये नंबर?
ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच आज से चौथा टेस्ट शुरू हो चुका है. मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मुकाबले में नए खिलाड़ी अंशुल कंबोज ने डेब्यू किया. आइए जानते हैं आखिर क्यों

ENG vs IND 4th Test: अंशुल कंबोज का सपना पूरा हो गया है. कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार उन्होंने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में अंशुल को प्लेइंग 11 में जगह मिली है. अंशुल को भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 318वें खिलाड़ी बने हैं. उन्हें पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने डेब्यू कैप सौंपी. जिसका नंबर 318 है, वो इस नंबर पर कभी नहीं भूलेंगे, क्योंकि यह कैप उनकी जिंदगी में बड़ा मायने रखती है. सालों की मेहनत के बाद उन्हें यह हासिल हो पाई है.
ये वही अंशुल हैं, जिन्हें इंग्लैंड टूर पर जगह नहीं मिली थी, लेकिन अर्शदीप सिंह की चोट के बाद उन्हें अचानक टीम में बुलाया गया और जब नीतीश रेड्डी चोट के चलते बाहर हुए तो फिर डेब्यू का मौका भी मिल गया. वो इस डेब्यू मुकाबले को यादगार बनाना चाहेंगे. अंशुल को बड़े मैच में मौका मिला है, क्योंकि यह मैच सीरीज का डिसाइडर मुकाबला है. टीम इंडिया 1-2 से पीछे है, अगर मैनचेस्टर में हार जाती है तो सीरीज गंवा देगी, जबकि जीतने पर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर लेगी. फिर आखिरी मुकाबला फाइनल की तरह होगा.
क्यों ‘AK47’कहलाते हैं अंशुल कंबोज
अंशुल कंबोज पहली बार टीम इंडिया में चुने गए हैं. वो अब तक घरेलू और आईपीएल ही खेले थे. अंशुल हरियाणा के करनाल से आते हैं. घरेलू क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में उन्हें ‘AK47’ के नाम से बुलाया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अंशुल कंबोज और 47 उनका जर्सी नंबर है. जबकि वो गोली की रफ्तार से बॉलिंग करते हैं. इसलिए लोग प्यार से उन्हें ‘AK47’ बुलाते हैं.
अनिल कुंबले से जुड़ा अंशुल कंबोज का कनेक्शन
आज से ठीक 35 साल पहले 1990 में अनिल कुंबले मैनचेस्टर में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. वो इस मैदान के जरिए टेस्ट क्रिकेट का आगाज करने वाले अंतिम भारतीय थे. संयोगवश अनिल कुंबले और अंशुल कंबोज दोनों ने ही फर्स्ट क्लास की एक पारी में 10 विकेट लिए हैं.
Test Cap number 3⃣1⃣8⃣ 🙌
— BCCI (@BCCI) July 23, 2025
Congratulations to Anshul Kamboj, who is all set to make his international Debut! 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/ntZRqsxczF
कैसा है फर्स्ट क्लास करियर
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 41 पारियों में 22.88 के औसत से 79 विकेट लिए हैं. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 6 मैच की 12 पारियों में 13.79 के औसत से 34 विकेट लिए थे. इतना ही नहीं उन्होंने केरल के खिलाफ 1 ही पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया था. हाल में वो इंडिया ए के साथ इंग्लैंड टूर पर थे, अब देखना होगा कि वो पहले मैच में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.
Test Cap number 3⃣1⃣8⃣ 🙌
— BCCI (@BCCI) July 23, 2025
Congratulations to Anshul Kamboj, who is all set to make his international Debut! 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/ntZRqsxczF
किसे आइडल मानते हैं अंशुल कंबोज?
दाएं हाथ के बॉलिंग करने वाले अंशुल के आइडल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा हैं. कंबोज उनकी गेंदबाजी के वीडियो बार-बार देखते हैं. वह भी मैक्ग्रा की तरह सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हैं. अंशुल एक इंटरव्यू में ये साफ कर चुके हैं कि वो सटीक लाइन लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं.
A new chapter begins at Old Trafford! 📖🇮🇳
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 23, 2025
Anshul Kamboj earns his Test cap in the 4th Test vs England! 🧢#ENGvIND 👉 4th TEST, DAY 1 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/0VxBWU8ocO pic.twitter.com/rAOUXSVxTs
चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन)- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें: ENG vs IND 4th Test: मैनचेस्टर में 3 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी टीम इंडिया, देखें प्लेइंग 11
‘वो जहीर-बुमराह जैसा ही है’, आर अश्विन ने बताई अंशुल कंबोज की सबसे बड़ी खासियत