---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: फूट-फूट कर रोए करुण नायर, केएल राहुल ने ऐसे दिया सहारा, इस तस्वीर ने कर दिया हैरान

Karun Nair: करुण नायर इंग्लैंड टूर पर फ्लॉप रहे हैं. वो पहले 3 मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए. जब चौथे टेस्ट से उन्हें बाहर किया गया तो उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसने सभी को इमोशनल कर दिया.  

Karun Nair Caught Crying then KL Rahul Consoled
Karun Nair Caught Crying then KL Rahul Consoled

Karun Nair: इंग्लैंड से एक तस्वीर आई और सोशल मीडिया पर छा गई, इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि ओल्ड ट्रैफर्ड के स्टैंड में एक भारतीय खिलाड़ी बैठा है. उसकी आंखें नम हैं. सिर नीचे झुका हुआ और चेहरा ऐसा जैसे किसी ने भीतर से बहुत कुछ खो दिया हो. कैमरे ने जब इस खिलाड़ी को आंसुओं के साथ कैद किया, तो हर क्रिकेट फैंस इमोशनल हो गया. बगल में बैठे दोस्त ने कंधे पर हाथ रखकर अपने बचपन के दोस्त को ढांढस बंधाया. करुण नायर की ये तस्वीर बहुत कुछ कह गई. ये तस्वीर उस वक्त की है जब करुण को चौथे टेस्ट की प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया.

वो कहते हैं ना कि वापसी की राह कठिन होती है और जब मंजिल के करीब आकर दरवाजा फिर से बंद हो जाए, तो दर्द सिर्फ आंखों से नहीं, आत्मा से बहता है. करुण नायर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. एक खिलाड़ी जो 303 रन की ऐतिहासिक पारी खेल चुका है, वो आज टीम से बाहर बैठा है और शायद दिल ही दिल में खुद से यह सवाल कर रहा है क्या यही अंत है? करुण के आंसू बता रहे हैं कि वो कितने दुखी हैं.  इस खिलाड़ी ने पूरे 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी, लेकिन वो दोबारा मिले मौके को भुना नहीं पाए.

---Advertisement---

8 साल बाद वापसी, लेकिन करुण चूक गए

आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले करुण को मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर रखा गया है. कप्तान गिल के इस फैसले ने उनके करियर को एक बार फिर बैकफुट पर धकेल दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 6 पारियों में उनके बल्ले से कुल 131 रन निकले. वो इस सीरीज पर 0, 20, 31, 26, 40 और 14 का स्कोर कर सके. तीसरे टेस्ट में उनके बल्ले से 40 रन निकले. लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए, लिहाजा मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह बी साई सुदर्शन को टीम में मौका मिला है.

---Advertisement---

कप्तान गिल के फैसले पर उठे सवाल

करुण नायर का प्लेइंग 11  से बाहर होना एक नॉर्मल फैसला नहीं था, यह उनके करियर के लिए भावनात्मक झटका भी था. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में उन्हें आंसुओं के साथ देखा गया.  उनके बचपन के दोस्त और साथी खिलाड़ी केएल राहुल उन्हें ढांढस बंधाते नजर आए. कप्तान गिल के करुण नायर को ड्रॉप करने वाले फैसले पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सवाल खड़े किए. उनका मानना है कि यह मौका था जब गिल करुण के साथ खड़े होकर कप्तानी में एक अलग पहचान बना सकते थे.  कैफ ने कहा ‘करुण नायर को एक और मौका मिलना चाहिए था. यह वो मौका था जहां गिल एक इंसान और लीडर के तौर पर अपना कद बड़ा कर सकते थे.’

फिर से मेहनत करेंगे करुण नायर?

टीम इंडिया में करुण नायर की वापसी शायद अधूरी रह गई, लेकिन यह कहानी सिर्फ अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. एक कहावत है कि सपने बार-बार टूटते हैं, लेकिन इंसान फिर भी उन्हें बुनता है. अब शायद करुण फिर से उठें, फिर से मेहनत करें और अगली बार न सिर्फ मौका पाएं बल्कि साबित करें कि 303 रन बनाने वाला करुण नायर अब भी जिंदा है, क्योंकि करुण हार मानने वालों में से नहीं है.

ये भी पढ़ें: 4 पारियों में 315 रन: रोहित शर्मा के ‘खास’ ने इंग्लैंड में ठोका दूसरा शतक, ‘रनमशीन’ बनकर मचा दी तबाही

WCL 2025 पॉइंट्स टेबल में भारत सबसे फिसड्डी, टॉप-4 में ये टीमें, जानें पाकिस्तान कहां?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.