ENG vs IND: फूट-फूट कर रोए करुण नायर, केएल राहुल ने ऐसे दिया सहारा, इस तस्वीर ने कर दिया हैरान
Karun Nair: करुण नायर इंग्लैंड टूर पर फ्लॉप रहे हैं. वो पहले 3 मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए. जब चौथे टेस्ट से उन्हें बाहर किया गया तो उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसने सभी को इमोशनल कर दिया.

Karun Nair: इंग्लैंड से एक तस्वीर आई और सोशल मीडिया पर छा गई, इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि ओल्ड ट्रैफर्ड के स्टैंड में एक भारतीय खिलाड़ी बैठा है. उसकी आंखें नम हैं. सिर नीचे झुका हुआ और चेहरा ऐसा जैसे किसी ने भीतर से बहुत कुछ खो दिया हो. कैमरे ने जब इस खिलाड़ी को आंसुओं के साथ कैद किया, तो हर क्रिकेट फैंस इमोशनल हो गया. बगल में बैठे दोस्त ने कंधे पर हाथ रखकर अपने बचपन के दोस्त को ढांढस बंधाया. करुण नायर की ये तस्वीर बहुत कुछ कह गई. ये तस्वीर उस वक्त की है जब करुण को चौथे टेस्ट की प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया.
वो कहते हैं ना कि वापसी की राह कठिन होती है और जब मंजिल के करीब आकर दरवाजा फिर से बंद हो जाए, तो दर्द सिर्फ आंखों से नहीं, आत्मा से बहता है. करुण नायर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. एक खिलाड़ी जो 303 रन की ऐतिहासिक पारी खेल चुका है, वो आज टीम से बाहर बैठा है और शायद दिल ही दिल में खुद से यह सवाल कर रहा है क्या यही अंत है? करुण के आंसू बता रहे हैं कि वो कितने दुखी हैं. इस खिलाड़ी ने पूरे 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी, लेकिन वो दोबारा मिले मौके को भुना नहीं पाए.
Karun Nair Caught Crying then KL Rahul Consoled.. probably he is talking about Retirement pic.twitter.com/MSXkRPRzz8
— 🏏 (@Crickaith) July 23, 2025
8 साल बाद वापसी, लेकिन करुण चूक गए
आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले करुण को मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर रखा गया है. कप्तान गिल के इस फैसले ने उनके करियर को एक बार फिर बैकफुट पर धकेल दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 6 पारियों में उनके बल्ले से कुल 131 रन निकले. वो इस सीरीज पर 0, 20, 31, 26, 40 और 14 का स्कोर कर सके. तीसरे टेस्ट में उनके बल्ले से 40 रन निकले. लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए, लिहाजा मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह बी साई सुदर्शन को टीम में मौका मिला है.
I feel very bad to see Karun Nair crying like this. I wish the team management would give him another chance to prove himself. 💔🥺 pic.twitter.com/NF5jfMotSZ
— KLR (@KLRNation1) July 24, 2025
कप्तान गिल के फैसले पर उठे सवाल
करुण नायर का प्लेइंग 11 से बाहर होना एक नॉर्मल फैसला नहीं था, यह उनके करियर के लिए भावनात्मक झटका भी था. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में उन्हें आंसुओं के साथ देखा गया. उनके बचपन के दोस्त और साथी खिलाड़ी केएल राहुल उन्हें ढांढस बंधाते नजर आए. कप्तान गिल के करुण नायर को ड्रॉप करने वाले फैसले पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सवाल खड़े किए. उनका मानना है कि यह मौका था जब गिल करुण के साथ खड़े होकर कप्तानी में एक अलग पहचान बना सकते थे. कैफ ने कहा ‘करुण नायर को एक और मौका मिलना चाहिए था. यह वो मौका था जहां गिल एक इंसान और लीडर के तौर पर अपना कद बड़ा कर सकते थे.’
A comeback story with Karun Nair 🔝
— BCCI (@BCCI) June 12, 2025
P.S. – A special message from KL Rahul 👌#TeamIndia | #ENGvIND | @karun126 | @klrahul pic.twitter.com/PeYCsNtnxv
फिर से मेहनत करेंगे करुण नायर?
टीम इंडिया में करुण नायर की वापसी शायद अधूरी रह गई, लेकिन यह कहानी सिर्फ अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. एक कहावत है कि सपने बार-बार टूटते हैं, लेकिन इंसान फिर भी उन्हें बुनता है. अब शायद करुण फिर से उठें, फिर से मेहनत करें और अगली बार न सिर्फ मौका पाएं बल्कि साबित करें कि 303 रन बनाने वाला करुण नायर अब भी जिंदा है, क्योंकि करुण हार मानने वालों में से नहीं है.
ये भी पढ़ें: 4 पारियों में 315 रन: रोहित शर्मा के ‘खास’ ने इंग्लैंड में ठोका दूसरा शतक, ‘रनमशीन’ बनकर मचा दी तबाही
WCL 2025 पॉइंट्स टेबल में भारत सबसे फिसड्डी, टॉप-4 में ये टीमें, जानें पाकिस्तान कहां?