---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND 4th Test Day 5 Highlights: वॉशिंगटन सुंदर के शतक के साथ खत्म हुआ मैच, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ

ENG vs IND 4th Test Day 5 Highlights: दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में हार को टाल दिया और मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस मैच के बाद सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है लेकिन ओवल में टीम इंडिया इसे बराबर करना चाहेगी.

IND vs ENG
IND vs ENG

ENG vs IND 4th Test Day 5 Live Score: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया. दोनों ही टीमों ने इस मैच में कमाल का खेल दिखाया और 5 दिन के खेल के बाद 5-5 सेशन अपने नाम किए. पांचवे दिन का खेल शुरू हुआ तो हर किसी को यही लग रहा था कि कैसे टीम इंडिया इस मैच को बचा पाएगी लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ये कमाल कर के दिखाया. पांचवे दिन केएल राहुल और शुभमन गिल भारत के लिए बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. राहुल 90 के स्कोर पर आउट हो गए लेकिन गिल ने सीरीज का अपना चौथा शतक पूरा किया.

इन दोनों के आउट होने के बाद टीम इंडिया में टेंशन का माहौल था लेकिन रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने पिच पर अपने पैर जमा लिए. दोनों ही बल्लेबाजों ने इसके बाद टीम इंडिया का कोई विकेट नहीं गिरने दिया और लगातार 2 सेशन तक बल्लेबाजी की. इसी बीच जब दोनों ही खिलाड़ी अपने शतक के करीब थे तो इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ड्रॉ के लिए हाथ मिलाने पहुंचे तो भारतीय बल्लेबाजों ने साफ इनकार कर दिया.

---Advertisement---

इसके बाद इंग्लिश टीम ने पूरी तरह से अपने हथियार डाल दिए और दोनों ही बल्लेबाजों ने हिटिंग करना चालू किया. पहले रवींद्र जडेजा ने अपना सतक पूरा किया और फिर सुंदर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया. इसी के साथ टीम इंडिया इस मैच को जीत तो नहीं पाई लेकिन सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले मानसिक जीत जरूर हासिल की है. अब भी सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है और ओवल में होने वाला आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए निर्णायक साबित होगा. अगर टीम उस मैच को जीत लेती है तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म कर पाएगा. युवा कप्तान शुभमन गिल के लिए ये भी एक बड़ी उपलब्धि होगी.

---Advertisement---

22:13 (IST) 27 Jul 2025
मैनचेस्टर टेस्ट हुआ ड्रॉ

टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट में कमाल का खेल दिखाते हुए हार को टाल दिया है. दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 5 सेशन बल्लेबाजी की और केवल 4 विकेट ही गवाए. इसी के साथ सीरीज में अभी भी जान बाकी है और टीम इंडिया ओवल में सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.

22:10 (IST) 27 Jul 2025
जडेजा-सुंदर के बीच 200 की पार्टनरशिप

रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के बीच मैनचेस्टर में 200 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. दोनों ने ही कमाल की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को हार से बचाया. उन्होंने 206 गेंदों का सामना करते हुए 100 रनों की पारी खेली.

22:04 (IST) 27 Jul 2025
जडेजा ने मैनचेस्टर में जड़ा शतक

रवींद्र जडेजा ने मैनचेस्टर टेस्ट में माल की पारी खेलते हुए शतक जड़ा. उन्होंने हैरी ब्रूक की गेंद पर छक्का जड़कर शतक पूरा किया. उन्होंने 183 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

22:00 (IST) 27 Jul 2025
ड्रॉ करने से किया इनकार

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ड्रॉ के लिए मांग रखी थी लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने इससे साफ इनकार कर दिया है. क्रिकेट इतिहास में शायदी ही इससे पहले ऐसा कुछ हुआ होगा.

20:56 (IST) 27 Jul 2025
टी ब्रेक के बाद खेल शुरू

टी ब्रेक के बाद तीसरा सेशन शुरू हो गया है. सुंदर और जडेजा की जोड़ी भारत को मुश्किल से निकाल दिया है.

20:14 (IST) 27 Jul 2025
टी ब्रेक तक भारत ने बनाई 11 रनों की बढ़त

पांचवे दिन का दूसरा सेशन भी समाप्त हो गया. टीम इंडिया ने इस सेशन में एक भी विकेट नहीं गंवाए. टी ब्रेक तक भारत ने 11 रनों की बढ़त ले ली है. इस समय भारत का स्कोर 322/4 रन हो गया है.

19:53 (IST) 27 Jul 2025
सुंदर-जडेजा की शानदार फिफ्टी

वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने बढ़िया खेल दिखाते हुए शानदार फिफ्टी जड़ दी है. सबसे पहले वॉशिंगटन सुंदर ने 117 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके कुछ ही देर बाद जडेजा ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.

18:14 (IST) 27 Jul 2025
लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू

लंच ब्रेक के बाद दूसरा सेशन शुरू हो गया है. इस समय क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा बने हुए हैं.

17:47 (IST) 27 Jul 2025
लंच ब्रेक तक भारत ने गंवाए 2 विकेट

पांचवें दिन का पहला सेशन समाप्त हो चुका है. भारत ने दो विकेट खोए. इस समय टीम का स्कोर 223/4 है.

17:26 (IST) 27 Jul 2025
शतकीय पारी खेलकर कप्तान गिल आउट

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल शतकीय पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 238 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली. जोफ्रा आर्चर ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया.

17:10 (IST) 27 Jul 2025
कप्तान गिल की शानदार सेंचुरी

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन शानदार शतक ठोक दिया है. गिल ने 228 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वो साल 1990 के बाद इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में शतक ठोकने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

HUNDRED! 🙌Another day in the series and another scintillating century from the Skipper! 💯Captain Shubman Gill gets to his 9th Test Ton 👏👏Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#teamindia | #engvind | @ShubmanGill pic.twitter.com/5t9T3hzzcI— BCCI (@BCCI) July 27, 2025
16:07 (IST) 27 Jul 2025
शतक की ओर बढ़ रहे शुभमन गिल

राहुल चौथे दिन 87 रनों पर नाबाद थे. 5वें दिन वो सिर्फ 3 रन और बना सके. टीम इंडिया फिलहाल 121 रन पीछे है. दूसरी पारी में उसने 190 रनों पर 3 विकेट खो दिए हैं. फिलहाल कप्तान गिल 89 जबकि सुंदर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:04 (IST) 27 Jul 2025
5वें दिन टीम इंडिया को राहुल के रूप में बड़ा झटका

5वें दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के लिए चौथे दिन कमाल की बैटिंग करने वाले केएल राहुल 230 गेंदों पर 90 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया. राहुल ने 8 चौके लगाए और वो 5वें दिन 71वें ओवर की दूसरी बॉल पर LBW हो गए.

15:01 (IST) 27 Jul 2025
ENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट- पांचवां दिन

मैनचेस्टर टेस्ट मैच का आज पांचवां दिन है. भारत की दूसरी पारी जारी है. केएल राहुल और कप्तान गिल क्रीज पर बने हुए हैं. दोनों खिलाड़ी से आज बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वहीं इंग्लैंड की टीम आज टीम इंडिया को ऑल आउट कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगी. मैच से जुड़ी अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग में बने रहें.

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.