---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND 4th Test: चोटिल पंत ने मैदान पर उतरकर रचा इतिहास, टूट गया ‘हिटमैन’ का महारिकॉर्ड, बने नंबर 1 बैटर

ENG vs IND 4th Test: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में टीम इंडिया के टॉप रन स्कोरर बन गए हैं.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहा चौथा टेस्ट रोमांचक हो चुका है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट लिए. ये पूरे 8 साल बाद हुआ है जब स्टोक्स ने एक पारी में पंजा खोला है. उनके अलावा जोफ्रा आर्चर ने 3 शिकार किए. लेकिन इन खिलाड़ियों से ज्यादा चर्चा ऋषभ पंत की है, जिन्होंने पहले दिन 37 रन बनाए थे और चोट के चलते रिटायर्ड हो गए थे. जब टीम इंडिया को दूसरे दिन उनकी जरूरत पड़ी तो पंत जख्मी होने के बाद भी मैदान पर उतरे 75 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेलकर लौटे.

बाएं हाथ के ऋषभ पंत दूसरे दिन क्रीज पर लंगड़ाते हुए पहुंचे थे. इस जज्बे भरी पारी से पंत ने साबित कर दिया कि देश से बढ़कर उनके लिए कुछ नहीं है. पंत ने इस 54 रनों की पारी के दम पर रोहित शर्मा का एक महारिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. अब वो WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं.

पंत ने की सहवाग की बराबरी

ऋषभ पंत ने अपनी 54 रनों की पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. वो टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग के बराबर पहुंच चुके हैं. इन दोनों दिग्गजों के नाम अब 90-90 छक्के हो चुके हैं. एक छक्का लगाते ही पंत नंबर 1 बैटर बन जाएंगे और सहवाग को भी पीछे छोड़ देंगे.

---Advertisement---

WTC में टीम इंडिया के टॉप 5 रन स्कोरर कौन?

1. ऋषभ पंत- 38 मैचों में 2716 रन बना चुके हैं. उन्होंने अब तक 6 शतक और 15 फिफ्टी जमाई हैं. पंत ने यह रन 43.80 की औसत से किए हैं.

2. रोहित शर्मा- पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर में 40 मैच WTC के तहत खेले और 41.15 की औसत से 2716 रन बनाए थे. उन्होंने 9 शतक और 8 फिफ्टी जमाई थीं. रोहित का हाई स्कोर 212 रन था.

3. विराट कोहली– टेस्ट टीम में सालों तक टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद रहे विराट ने 46 मैचों में 35.36 की औसत से 2617 रन बनाए थे. उन्होंने 5 शतक और 11 फिफ्टी जमाई थीं. ये खिलाड़ी अब टेस्ट को अलविदा कह चुका है.

4. शुभमन गिल- टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल अब तक 36 मैच खेल चुके हैं. जिनमें उनके नाम 41.18 की औसत से 2512 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 8 शतक और 13 फिफ्टी निकलीं. गिल अभी लंबा रास्ता तय करने वाले हैं. इसलिए उनके रनों की संख्या तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.

5. रवींद्र जडेजा- इस लिस्ट में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है, जो अब तक भारत के लिए WTC के तहत 43 टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने बल्ले से 40.58 के बढ़िया औसत से 2232 रन बनाए हैं. जिनमें 3 शतक और 16 अर्धशतक भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: ENG vs IND 4th Test: 9 दिन में 5 शतक लगाकर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब टीम इंडिया में ऋषभ पंत की लेगा जगह?

IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score: इंग्लैंड की पारी हुई शुरू, क्रॉली और डकेट की जोड़ी मैदान पर

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.