‘वो जहीर-बुमराह जैसा ही है’, आर अश्विन ने बताई अंशुल कंबोज की सबसे बड़ी खासियत
ENG vs IND 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी में बदलाव की पूरी संभावना है. चोटिल खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड बुलाया गया है. वो आज डेब्यू भी कर सकते हैं.

ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया 23 जुलाई यानी आज सीरीज का चौथा टेस्ट खेलने वाली है. कुछ ही देर में टॉस होगा. इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 बदली नजर आएगी, क्योंकि कुछ खिलाड़ियों की चोट ने परेशानी बढ़ा दी है. टीम इंडिया के लिए आज अंशुल कंबोज डेब्यू कर सकते हैं. नीतीश रेड्डी के बाहर होने के बाद उनके खेलने के चांस सबसे ज्यादा हैं, क्योंकि वो गेंदबाजी के साथ बैटिंग भी कर लेते हैं. अंशुल ने अभी तक भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला. इसके बाद भी टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को पूरा भरोसा है कि मौका मिलने पर अंशुल चौथे टेस्ट में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने इस गेंदबाज की तुलना जहीर खान और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों से की है. साथ ही अंशुल की सबसे बड़ी खासियत भी बताई.
R Ashwin is hopeful of India's chances and counting on the trio of Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, and Anshul Kamboj to deliver in Manchester. pic.twitter.com/Y4rEdsSwsJ
---Advertisement---— Cricket.com (@weRcricket) July 23, 2025
टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अंशुल कंबोज की जमकर तारीफ की और यहां तक कह दिया कि वह उन्हें जहीर खान और जसप्रीत बुमराह जैसी सोच वाले गेंदबाजों की कैटेगरी में रखते हैं.
R Ashwin on Anshul Kamboj 💛
– With Bumrah and Siraj there, if you are bringing in Anshul Kamboj into the playing XI, I’m telling you, it’s a serious bowling attack.
– People can say that Anshul Kamboj will be playing his first Test. But he was there with India A. He has been… pic.twitter.com/CCrCK3ETxc---Advertisement---— Prakash (@definitelynot05) July 23, 2025
अश्विन ने कहा ‘इस इंग्लैंड टीम में भारत जैसी स्किल्स नहीं हैं. कौशल के मामले में मौजूदा इंग्लिश टीम भारत की बराबरी नहीं कर पाएगी. अगर आप बुमराह और सिराज के साथ अंशुल कम्बोज को शामिल कर लेते हैं तो वो एक खतरनाक गेंदबाजी अटैक बन सकता है. लोग कहेंगे उसने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन वह इंडिया ए के साथ यूके दौरे पर था. घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में है और लंबे स्पेल फेंकने का अनुभव रखता है, जो इंग्लैंड में बहुत जरूरी होता है.’
1⃣ innings 🤝 1⃣0⃣ wickets 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 15, 2024
Historic Spell 🙌
3⃣0⃣.1⃣ overs
9⃣ maidens
4⃣9⃣ runs
1⃣0⃣ wickets 🔥
Watch 📽️ Haryana Pacer Anshul Kamboj's record-breaking spell in the 1st innings against Kerala 👌👌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RcNP3NQJ2y
अश्विन ने बताई अंशुल की खासियत
अश्विन ने अंशुल कंबोज की सबसे बड़ी खासियत के बारे में बात की. उन्होंने कहा ‘अंशुल की सबसे अच्छी बात यह है कि उसे गेम प्लान की समझ है. बहुत से गेंदबाज 30-40 टेस्ट खेल चुके होते हैं, लेकिन उन्हें भी ये समझ नहीं होती. वे कहते हैं कि मैं अपनी गेंदबाजी एन्जॉय करूंगा, लेकिन ऐसा नहीं होता. अंशुल प्लान को समझता भी है और मैदान पर उसे लागू भी कर सकता है. यही ताकत जहीर खान और अब जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों में दिखती है.’
अंशुल कंबोज का डोमेस्टिक रिकॉर्ड शानदार
भले ही अंशुल ने टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है, लेकिन हरियाणा के इस तेज गेंदबाज ने 2024-25 घरेलू सीजन में अब तक 11 मैचों में 55 विकेट चटकाए थे. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ एक मैच में 10 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा था. आईपीएल 2025 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. अब वो नेशनल टीम में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
क्या मैनचेस्टर में मिलेगा डेब्यू का मौका?
इस बात की पूरी संभावना है कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चोट के चलते बाहर होने और नितीश रेड्डी के भी फिट न होने की स्थिति में अंशुल को डेब्यू का मौका मिल सकता है. अगर ऐसा होता है, तो यह उनके लिए करियर का सबसे बड़ा पल होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट अश्विन की सलाह मानते हुए अंशुल को मौका देता है या नहीं.