ENG vs IND 4th Test: अस्पताल से लौटकर सीधे मैनचेस्टर पहुंचे ऋषभ पंत, इंजेक्शन लेकर मैदान पर उतरेंगे?
ENG vs IND 4th Test: टीम इंडिया के मैच विनर ऋषभ पंत मैनचेस्टर में खेलने के लिए तैयार हैं. गंभीर चोट के बाद भी अगर टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो वो बैटिंग के लिए आ सकते हैं. दूसरे दिन मैनचेस्टर में टीम के डगआउट से पंत की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.

ENG vs IND 4th Test: इस वक्त बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत चर्चा में हैं. चौथे टेस्ट के पहले दिन चोटिल होने वाले पंत अस्पताल से लौटने के बाद वापस टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. उन्होंने दूसरे दिन टीम इंडिया के डगआउट को ज्वाइन कर लिया है. वो कोच गौतम गंभीर के साथ नजर आए. ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जरूरत पड़ने पर पंत खेलने के लिए तैयार हैं. पहले कहा भी गया था कि पंत दर्द निवारक इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. पंत का ये जज्बा दिखाता है कि वो खेल और अपनी टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.
Rishabh Pant has joined team India and will be available to bat as per team requirements.
– Dhruv Jurel will do Wicketkeeping. pic.twitter.com/D2iRhudzpd---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2025
अगर मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया दूसरे दिन के पहले सेशन में बैटिंग कर रही है. अब तक 98 ओवरों का खेल हो चुका है. भारत ने 5 विकेट खोकर 309 रन बना लिए हैं. वाशिंगटन सुंदर 14 जबकि शार्दुल ठाकुर 39 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए थे.
HE'S HERE! 🤩 pic.twitter.com/wJmZEfW8mF
---Advertisement---— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 24, 2025
दूसरे दिन रवींद्र जडेजा आउट हो चुके हैं. उन्होंने 40 गेंदों पर 20 रन बनाए. टीम इंडिया मुश्किल में है, क्योंकि 5 विकेट हो चुके हैं. ऐसे में अगर कुछ विकेट और गिरे तो फिर पंत क्रीज पर बैटिंग करने आ सकते हैं. पहले दिन मैदान से बाहर जाने के बाद बीसीसीआई ने बताया था कि पंत अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उन्होंने पहली पारी में 48 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के के साथ 37 रन बनाए थे.
अब जानते हैं पंत को कैसे चोट लगी थी?
दरअसल, पहले दिन ऋषभ पंत बढ़िया बैटिंग कर रहे थे. जब वो 37 रनों के स्कोर पर थे तभी उन्हें क्रिस वोक्स की एक खतरनाक गेंद ने चोटिल कर दिया था. पंत ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की थी, वो गेंद को पूरी तरह मिस कर गए थे. बॉल सीधा उनके पैर में जा लगी थी. चोटिल होने के बाद वो दर्द से कराह रहे थे. काफी कोशिश के बाद भी जब वो खेलने के लिए तैयार नहीं हो पाए तो फिर उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया था.
ऋषभ पंत की चोट कितनी गंभीर है?
ऋषभ पंत की चोट गंभीर है. उन्हें 6 हफ्तों के लिए आराम की सलाह दी गई है. मतलब पंत 2 महीने तक मैदान से दूर रह सकते हैं. आखिरी टेस्ट भी वो मिस करेंगे. उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल करने की खबर है. पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. ये वही पंत हैं, जिन्होंने साल 2022 में एक जानलेवा कार दुर्घटना के कारण बाहर रहने के बाद पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी.
COMEBACK STRONG, RISHABH PANT. 🤞pic.twitter.com/eTNeOV1wI2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2025
क्या विकेटकीपिंग करेंगे ऋषभ पंत?
पहले पारी में चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट होने वाले ऋषभ पंत जरूरत पड़ने पर सिर्फ बैटिंग करेंगे. वो विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल इस रोल में नजर आ सकते हैं. जुरेल कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम के तहत पंत की जगह विकेटकीपिंग करते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Injury: क्या है ऋषभ पंत की मेटाटार्सल इंजरी? जानें कितनी खतरनाक है ये चोट
ENG vs IND: टीम इंडिया में 2 साल बाद लौट सकता है ये धुरंधर, ऋषभ पंत की चोट के बाद चमकी किस्मत!