---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: Shubman Gill ने बनाया एक और महारिकॉर्ड, वो कर दिया, जो विराट-सचिन भी नहीं कर पाए थे

Shubman Gill: जब से शुभमन गिल कप्तान बने हैं तभी से उनका बल्ला रनों की बारिश कर रहा है. मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में बढ़िया बैटिंग करने वाले गिल ने एक महारिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है.

Shubman Gill
Shubman Gill

Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने इंग्लैंड की धरती पर ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे अब तक कोई भी एशियाई बल्लेबाज नहीं कर सका था. गिल इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज के दौरान 700 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं. यह न केवल उनके करियर की सबसे शानदार उपलब्धियों में से एक है, बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी सुनहरे अक्षरों में दर्ज होने लायक मुकाम है.

5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज से पहले गिल पर बहुत सारी जिम्मेदारियां थीं. विराट कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी का बोझ उनके कंधों पर था, लेकिन उन्होंने इस मौके को चुनौती नहीं, एक अवसर की तरह लिया और हर बार बल्ले से जवाब दिया. लीड्स हो, लॉर्ड्स हो या मैनचेस्टर गिल हर बार इंग्लिश गेंदबाजों पर भारी पड़े हैं.

---Advertisement---

गिल ने जीता सबका दिल

इस दौरे पर नए नवेले कप्तान शुभमन गिल ने जिस तरह से रन बनाए, वह लाजवाब रहा. उनके ड्राइव, पुल शॉट्स और फ्रंट फुट पर खेले गए कवर ड्राइव्स सबने इंग्लिश मीडिया और फैंस को भी उनका कायल बना दिया. तेज गेंदबाजों के खिलाफ गिल आत्मविश्वास और स्पिन के खिलाफ उनकी चालाक बैटिंग बताती है कि वो अब एक परिपक्व टेस्ट बल्लेबाज बन चुके हैं. कप्तानी के साथ बैटिंग में गिल ने बढ़िया प्रदर्शन किया है.

सचिन-विराट से भी आगे निकले शुभमन गिल

शुभमन गिल का ये कारनामा उन्हें एशिया के दिग्गज बल्लेबाज़ों से भी आगे खड़ा करता है. इस मुकाम तक कई दिग्गज नहीं पहुंचे. इंग्लैंड में एक सीरीज में 700 रनों तक न सुनील गावस्कर, न राहुल द्रविड़, ना सचिन तेंदुलकर और ना ही विराट कोहली पहुंच पाए. गिल ने न सिर्फ ये आंकड़ा छुआ, बल्कि ये भी साबित कर दिया कि वह अब टेस्ट क्रिकेट के ‘पोस्टर बॉय’ हैं.

---Advertisement---

गिल के अंदर रन बनाने की भूख

क्रिकेट के गलियारों में ये चर्चा जोर पकड़ रही है कि शुभमन गिल अगला विराट कोहली हैं या नहीं, लेकिन इस सीरीज के बाद शायद ये चर्चा ना हो, क्योंकि शुभमन गिल ने 700 रन बनाकर ये साबित कर दिया उनकी अपनी पहचान है और अब खुद में एक ब्रांड हैं. उनकी बल्लेबाजी में क्लास के साथ ठहराव है. सबसे बड़ी बात ये है कि गिल के अंदर रन बनाने की भूख है, जो किसी भी खिलाड़ी को खास बनाती है.

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच टेस्ट सीरीज में गिल का प्रदर्शन

  • पहला टेस्ट- 147*, 8
  • दूसरा टेस्ट- 269, 161
  • तीसरा टेस्ट- 16, 6
  • चौथा टेस्ट- 12, 85*
  • पांचवा टेस्ट- अभी होना बाकी है

सीरीज के टॉप रन स्कोरर हैं शुभमन गिल

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के 4 मैचों में गिल अब तक 101.29 की औसत से 708 रन बना चुके हैं. उनके नाम 3 शतक भी हैं. वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. गिल का हाई स्कोर 269 रन है, जो एजबेस्टन में आया था. सीरीज का आखिरी मैच अभी बाकी है, जिसमें गिल कुछ और रन जोड़ना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें: इधर दुल्हन जैसी दिखीं धनश्री, उधर इंग्लैंड में युजवेंद्र चहल को मिला बड़ा ‘सरप्राइज’, शेयर किया ये खास VIDEO

इंग्लैंड में ठोके 2 शतक, अब टीम में अचानक हुई वापसी, तिलक वर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.