---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND 4th Test: मैनचेस्टर में 3 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी टीम इंडिया, देखें प्लेइंग 11

ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला 'करो या मरो' वाला है. यही वजह है कि कप्तान गिल ने जीत की आस में तीन बड़े बदलाव किए हैं. गिल ने फ्लॉप करुण नायर को बाहर कर दिया, जबकि चोटिल नीतीश रेड्डी और आकाशदीप की जगह शार्दुल और डेब्यूटेंट अंशुल कंबोज को मौका मिला. पढ़ें पूरी खबर..

Anshul Kamboj

ENG vs IND 4th Test: ‘करो या मरो’ वाले चौथे टेस्ट में टीम इंडिया 3 बड़े बदलावों के साथ उतरी है. कप्तान गिल ने उस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है, जिसने इस सीरीज में बार-बार उनका भरोसा तोड़ा था. वहीं 2 बदलाव चोटिल खिलाड़ियों के चलते किए गए हैं, जिस खिलाड़ी को बाहर किया गया है वो करुण नायर हैं, जिन्होंने पहले तीनों मैचों में निराश किया, वहीं बाकी के 2 बदलाव नीतीश रेड्डी और आकाशदीप की चोट के चलते करने पड़े हैं. नीतीश की जगह शार्दुल की वापसी हुई है, जबकि रेस्ट करने वाले आकाशदीप की जगह अंशुल कंबोज का डेब्यू कराया गया है. ये वही अंशुल हैं, जिन्हें चोटिल अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर टीम इंडिया में अचानक बुलाया गया था.

भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से पीछे है. यदि चौथा टेस्ट हारे तो भारत ये सीरीज गंवा देगा, जबकि जीतने पर सीरीज 2-2 से बराबर होगी. इसलिए गिल कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. प्लेइंग 11 में जो तीन बदलाव हुए हैं. आइए जानते हैं उनकी जरूरत क्यों पड़ी.

---Advertisement---

मैनचेस्टर में इन खिलाड़ियों की हुई प्लेइंग 11 में एंट्री

  1. साई सुदर्शन
  2. शार्दुल ठाकुर
  3. अंशुल कंबोज

1. करुण को क्यों किया गया बाहर?

करुण को इसलिए बाहर किया गया है, क्योंकि पहले 3 मैचों की 6 पारियों में उस भरोसे पर खरा नहीं उतरे, जिसके तहत 8 साल बाद उन्हें टीम में लाया गया था. उन्होंने महज 127 रन बनाए. इसलिए अहम मैच में उन्हें बाहर रखने का फैसला किया गया, और उनकी जगह साई सुदर्शन को लाया गया है. ये वही साई हैं, जिन्होंने सीरीज के पहले मैच में डेब्यू किया था और सिर्फ 30 रन बनाए थे. अब उनके पास खुद को साबित करने का यह बड़ा मौका है.

---Advertisement---

2. दूसरा बदलाव रेड्डी की जगह शार्दुल को मौका

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए थे. चोट के चलते वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर को मैनचेस्टर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. रेड्डी ने इस सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45 रन और तीन विकेट निकाले हैं.

3. अंशुल कंबोज को मिला डेब्यू का मौका

चौथे टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले अचानक से आकाश दीप को लेकर खबर आई की वो चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. कप्तान शुभमन गिल ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात पर मुहर लगाई कि आकाश दीप मैनचेस्टर टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में उनकी जगह पर सीरीज के बीच टीम में शामिल हुए अंशुल कंबोज को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला.

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज.

ये भी पढ़ें:- ‘वो जहीर-बुमराह जैसा ही है’, आर अश्विन ने बताई अंशुल कंबोज की सबसे बड़ी खासियत

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.