ENG vs IND 4th Test: चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, आकाशदीप को रेस्ट, बुमराह हैं तैयार, नए खिलाड़ी ने भी मारी एंट्री
ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया चौथे टेस्ट की तैयारियों में जुटी है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को लेकर 3 बड़े अपडेट सामने आए हैं.

ENG vs IND 4th Test: क्रिकेट फैंस 23 जुलाई 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस दिन इंग्लैंड बनाम भारत के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुरू होने वाला है. इस मैच से पहले टीम इंडिया में बदलाव को लेकर 3 बड़े अपडेट सामने आए हैं. जसप्रीत बुमराह का खेलना तय माना जा रहा है. आकाशदीप को रेस्ट दिए जाने की खबर है, जबकि चोटिल अर्शदीप सिंह का बैकअप के तौर पर स्क्वाड में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है.
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर है. तीन टेस्ट के बाद भारत 2-1 से बढ़त बनाए हुए है और मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट इस सीरीज की दिशा तय करेगा. पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था, फिर टीम इंडिया ने दूसरे मैच को अपने नाम किया. तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता. अब चौथे की बारी है, जो मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होगा.
🚨 UPDATES ON TEAM INDIA 🚨 [Pratyush Raj from TOI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 20, 2025
– Bumrah set to play the 4th Test.
– Akash Deep likely to be rested for the 4th Test.
– Kamboj has joined Indian team. pic.twitter.com/c0KX4zrSrg
पहला अपडेट- जसप्रीत बुमराह तैयार हैं
सबसे बड़ी खबर यह है कि भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने वाले जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं. वो पहला टेस्ट खेले थे, दूसरे टेस्ट में उन्हें रेस्ट दिया गया था, तीसरा में भी बुमराह का जादू दिखा था. इसके बाद खबरें थी कि उन्हें चौथे टेस्ट से भी बाहर रखा जा सकता है, ताकि उनकी फिटनेस बनी रहे और workload को मैनेज किया जा सके, लेकिन अब वे पूरी तरह से फ्रेश और फिट हैं और इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर कहर बरपाने को तैयार हैं.
जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में अब तक सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहे हैं और उनकी वापसी से भारतीय गेंदबाजी में नई धार आना तय है. ये खिलाड़ी अब तक 10 विकेट ले चुका है.
दूसरा अपडेट- आकाशदीप को रेस्ट दिया जा सकता है
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज आकाश दीप को आराम दिया जा सकता है. सीरीज के दूसरे टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट लेकर काफी प्रभावित किया था, लेकिन तीसरा टेस्ट अच्छा नहीं रहा. उन्हें सिर्फ एक विकेट ही मिला था. टीम मैनेजमेंट उन्हें फिलहाल वर्कलोड मैनेजमेंट और बुमराह की वापसी को ध्यान में रखते हुए आराम देना चाहता है.
तीसरा अपडेट- अंशुल कंबोज की एंट्री
अर्शदीप सिंह को प्रैक्टिस में चोट लगी थी, इसलिए उनके कवर के तौर पर हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल काम्बोज ने टीम इंडिया के स्क्वाड को जॉइन किया है. अंशुल नेट बॉलर के तौर पर टीम से जुड़े हैं, लेकिन उनका चयन यह दर्शाता है कि भारतीय टीम भविष्य की तैयारी में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं छोड़ना चाहती.
ये भी पढ़ें: DPL 2025: वो 5 खिलाड़ी, जिन्हें ऋषभ पंत से ज्यादा मिला पैसा, आईपीएल में भी दिखा चुके हैं जलवा