ENG vs IND: चौथे टेस्ट में बारिश बनेगी बाधा! मैनचेस्टर में मैच वाले दिन कैसा रहेगा मौसम?
ENG vs IND: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से होना है. मैच से एक दिन पहले यहां पर जोरदार बारिश हुई. ऐसे में आइए जानते हैं पांचों दिन यहां का मौसम कैसा रहने वाला है..
                                England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर टीम इंडिया जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी करने के इराते से उतरेगी. दूसरे तरफ सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाकर इंग्लैंड का मनोबल हाई होगा. मैनचेस्टर में होने वाले मैचों में अक्सर बारिश का खतरा रहता है. क्योंकि इस मैदान पर शायद ही कोई ऐसा मुकाबला हुआ हो, जब पांचों दिन धूप खिली हो और खेल प्रभावित नहीं हुआ हो. ऐसे में चौथे टेस्ट मैच से पहले आइए जानते हैं कि 23-27 जुलाई तक मैनचेस्टर में मौसम कैसा होगा.
Rain, rain, go away! Manchester’s getting a proper soak before the Test 🌧️ pic.twitter.com/J5mn2u9gns
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 22, 2025
चौथे टेस्ट मैच से एक दिन पहले 22 जुलाई को मैनचेस्टर में जोरदार बारिश हुई है. वहीं मैच वाले दिन यहां पर बादल छाए रहेंगे. पहले दिन 23 जुलाई को बारिश की 65 प्रतिशत उम्मीद है. वहीं इस दिन यहां का तापमान 17-19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि, दूसरे, तीसरे और चौथे दिन यहां पर बारिश की संभावना काफी कम है. पांचवें दिन भी हल्कि बारिश की संभावना है.
Manchester Weather Right Now #ENGvsIND pic.twitter.com/sWSfccv9rR
---Advertisement---— Ankan Kar (@AnkanKar) July 22, 2025
22 जुलाई को हुई जोरदार बारिश
मंगलवार (22 जुलाई) को मैनचेस्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि मैनचेस्टर में जमकर बारिश हुई है. वहीं आकाश में बादल छाए हुए भी दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में संभावना है कि मैच के पहले दिन यहां पर खेल प्रभावित हो सकता है. हालांकि, अगर बारिश के कारण खेल प्रभावित होता है तो नतीजा निकलना मुश्किल हो जाएगा. चौथा टेस्ट अगर बेनतीजा रहता है तो पांचवां टेस्ट मैच काफी रोमांचक हो जाएगा.
इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और मेजबान टीम 2-1 से आगे हैं. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए 336 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी कर ली थी. लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट फिर से भारत को करीबी मुकाबले में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर