---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: बाल-बाल बचे यशस्वी जायसवाल, बल्ले के हो गए 2 टुकड़े, देखें VIDEO

Yashasvi Jaiswal: मैनचेस्टर टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी. पहले सेशन में एक सिंपल गेंद ने उनका बल्ला तोड़ दिया. जिसे देख सभी हैरान रह गए.

Yashasvi Jaiswal Bat Broken
Yashasvi Jaiswal Bat Broken

Yashasvi Jaiswal: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का रोमांच चरम पर है. सीरीज  का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में चल रहा है. पहले दिन टॉस हाकर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल क्रीज पर शुरुआत में स्ट्रगल करते दिखे. इंग्लिश बॉलर्स ने उन्हें पहले एक घंटे तक खूब परेशान किया. हालांकि वो मैदान पर डटे रहे. वो जिस बल्ले के साथ ओपनिंग करने थे. उसे बदलना पड़ा, क्योंकि इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने एक उछाल भरी गेंद से उनके बल्ले को 2 टुकड़े में बांट दिया. जी हां, यशस्वी जायसवाल का बल्ला गेंद को डिफेंड करने में टूट गया.

जब जायसवाल का बल्ला टूट तो सभी हैरान थे, क्योंकि गेंद कुछ खास नहीं था. एक सिंपल गेंद उछाल के साथ आई और जायसवाल के बल्ले के 2 टुकड़े कर दिए. जिसने भी यह नजारा देखा वो हैरान था.अंपायर भी खुद को बैट का हाल-चाल लेने से रोक नहीं पाए और फिर माहौल में हंसी और हैरानी की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.

---Advertisement---

9वें ओवर की है घटना

यह पूरी घटना भारतीय पारी के 9वें ओवर की है. जो क्रिस वोक्स लेकर आए थे. इस ओवर की में वोक्स ने एक एक शॉर्ट लेंथ गेंद फेंकी, जिसे जायसवाल ने बैकफुट पर जाकर डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही गेंद बल्ले से टकराई, बल्ला बीच से टूट गया.  इसके बाद जायसवाल को नया बैट लेना पड़ा. करुण नायर नया बल्ला लेकर मैदान पर आए थे.

---Advertisement---

राहुल हो चुके हैं आउट

अगर मैच की बात करें तो इस वक्त दूसरे सेशन का खेल चल रहा है. पहले सेशन में भारत ने बिना कोई विकेट खोए 78 रन किए थे.ओपनर यशस्वी जायसवाल 89 गेंदों पर 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 8 चौके और 1 छक्का लगाया है. केएल राहुल 08 बॉल पर 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया का पहला विकेट 94 रनों के स्कोर पर गिरा है. अब जायसवाल का साथ देने के लिए साई सुदर्शन क्रीज पर आ चुके हैं.

क्यों अहम है यह मुकाबला?

टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. इसलिए यह मैच उसके लिए करो या मरो वाला है. अगर टीम इंडिया हार जाती है तो सीरीज गंवा देगी. वहां जीतने पर सीरीज 2-2 से बराबरी पर आएगी और फिर 5वां टेस्ट एक फाइनल की तरह होगा. कुल मिलाकर शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि भारतीय टीम 2007 के बाद यहां टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज.

इंग्लैंड- बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स.

ये भी पढ़ें: ENG vs IND 4th Test: इतिहास में पहली बाहर हुआ ऐसा, 594 मैचों के बाद कप्तान गिल ने लिया सबसे बड़ा फैसला

ENG vs IND 4th Test: पूरा हुआ सपना, अब ‘318’ को कभी नहीं भूल पाएंगे ‘AK47’ अंशुल कंबोज, जानिए क्यों खास है ये नंबर?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.