बारिश से बाधित ओवल टेस्ट के पहले दिन 64 ओवर का खेल खुला. इस दौरान टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 204 रन बनाए. पहले दिन करुण नायर शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ दिया. दिन का खेल खत्म होने तक नायर 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनका साथ दे रहे वॉशिंगटन सुंदर भी 19 रन बनाए. कल एक बार फिर से दोनों खिलाड़ी भारतीय पारी को आगे बढ़ाने के लिए उतरेंगे.
इंग्लैंड की ओर से जोश टंग और गस एटकिंसन ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं क्रिस वोक्स को एक सफलता मिली. कप्तान गिल को गस एटकिंसन ने रन आउट कर पवेलियन भेज दिया.