ओवल टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया दूसरी पारी में 75/2 रन बना लिए हैं और 52 रनों की बढ़त बना ली है. यशस्वी जायसवाल 49 गेंदों पर 51 रन और आकाश दीप 2 गेंद में 4 रन बनाकर नाबाद हैं. अब तीसरे दिन का खेल निर्णायक होने वाला है.
ENG vs IND 5th Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने 75/2 बनाकर हासिल की 52 रनों की बढ़त
ENG vs IND 5th Test Day 2 Highlights: ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिर. भारत ने दूसरी पारी में 75/2 रन बना लिए हैं और 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

ENG vs IND 5th Test Day 2 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 75/2 रन बनाकर 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी 247 रन बनाए और 23 रनों की बढ़त हासिल की. दूसरे दिन का मैच काफी रोमांचक रहा. तीन सेशन में कुल 15 विकेट गिरे. पहले सेशन में सबसे पहले भारतीय टीम ने दूसरे दिन 204/6 से आगे खेलना शुरू किया. 7.2 ओवर के खेल में भारत ने 20 रन बनाए और 4 विकेट खोए और ऑल आउट हो गई. इसके बाद इंग्लैंड की टीम ऑल आउट हुई. तीसरे सेशन में भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी. अब तीसरे दिन का खेल निर्णायक होने वाला है.
Stumps on Day 2 at the Oval 🏟️
Yashasvi Jaiswal's unbeaten half-century takes #TeamIndia to 75/2 in the 2nd innings and a lead of 52 runs 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/uj8q4k9Q3H---Advertisement---— BCCI (@BCCI) August 1, 2025
भारतीय टीम को ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में दूसरा झटका साई सुदर्शन के रूप में लगा है. गस एटकिंसन की गेंद पर सुदर्शन एलबीडब्लू आउट हो गए. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एवल टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े. टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 70 रन.
5⃣0⃣ for Yashasvi Jaiswal - His 13th Test half-century! 👏 👏#teamindia move to 70/1 & lead England by 47 runs. Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#engvind | @ybj_19 pic.twitter.com/TlykOlyHtZ— BCCI (@BCCI) August 1, 2025दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए ताबड़तोड़ गेंदबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल को दूसरा जीवनदान मिल गया है. 40 रन के निजी स्कोर पर उनको दूसरा चांस मिला है. जोश टंग की गेंद पर लियाम डॉसन ने जायसवाल का कैच छोड़ा. इससे पहले एटकिंसन की गेंद पर भी ब्रूक उनका कैच स्लिप में चोड़ चुके हैं. साई सुदर्शन और जायसवाल की जोड़ी टीम इंडिया के लिए क्रीज पर डटी.
दूसरी पारी में टीम इंडिया को पहला झटका लग चुका है. केएल राहुल 7 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए हैं. जोश टंग ने उनका शिकार किया. भारत का स्कोर 9.5 ओवर में 46 रन पर एक विकेट. साई सुदर्स क्रीज पर उतरे.
भारत ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. 5 ओवर में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं. जायसवाल 24 तो राहुल 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 23 रनों की बढ़त हासिल की है. देखना दिलचस्प होगा कि भारत इंग्लैंड के सामने कितने रनों का लक्ष्य रख पाती है.
ओवल टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है. पहली पारी में इंग्लैंड ने 23 रनों की बढ़त हासिल हुई है. इंग्लिश टीम की तरफ से जौक क्रॉली और हैरी ब्रूक ने अर्धशतकीय पारी खेली. भारत के लिए सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट हासिल किए तो वहीं आकाशदीप को केवल एक विकेट ही मिल पाया.
मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रूक को बोल्ड कर दिया है. इसी के साथ इंग्लैंड को 9वां झटका लग चुका है. 247 रनों के स्कोर पर मेजबान टीम को नौवां झटका लगा.
हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ शानदार फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने 57 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन बारिश के बाद का खेल शुरू हो चुका है. इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी मैदान पर है. फिलहाल इंग्लैंड के पास 19 रनों की लीड है और टीम इंडिया जल्द से जल्द इंग्लैंड को आउट करना चाहेगी.
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश बाधा बनी है. तीसरे सेशन में बारिश अब रुक चुकी है और जल्द ही खेल दोबारा शुरू हो सकता है.
तीसरे सेशन में बारिश के चलते खेल को रोक दिया गया है. कवर्स मैदान पर आ चुके हैं और पिच को ढक दिया गया है. इंग्लैंड की टीम का स्कोर 242 रन के स्कोर पर 8 विकेट है. हैरी ब्रूक और जोश टंग की आखिरी जोड़ी क्रीज पर मौजूद है.
ओवल टेस्ट की पहली पार में इंग्लिश टीम को 8वां झटका लगा है. गस एटकिंसन को प्रसिद्ध कृष्णा ने कैच आउट करवाया है. कृष्णा ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की है और अभी तक 4 विकेट हासिल कर चुके हैं.
ओवल टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे और तीसरे सेशन में इंग्लिश टीम इस स्कोर से आगे निकल चुकी है. फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 230 रन.
ओवल टेस्ट का आखिरी सेशन शुरू हो चुका है. भारतीय गेंदबाज इस सेशन में इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑलआउट करना चाहेंगे.
इंग्लैंड को 7वां झटका देने के साथ ही चायकाल की घोषणा कर दी गई है. भारतीय गेंदबाजों ने इस सेशन में कमाल की गेंदबाजी करते हुए शानदार वापसी की है. इस सेशन में टीम इंडिया ने 6 विकेट हासिल किए हैं. भारत के पास अभी भी 9 रनों की लीड बची हुई है. इंग्लैंड का स्कोर 215 रनों पर 7 विकेट
ओवल टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में 2 विकेट चटका दिए हैं. जेमी स्मिथ के बाद ओवरटन को भी उन्होंने पवेलियन की राह दिखाई. ओवरटन शून्य के स्कोर पर ही हुए आउट.
ओल टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड को छठा झटका लग चुका है. जेमी स्मिथ को प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए केएल राहुल के हाथों कैप करवाया. आउच होने से पहले स्मिथ ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए. इंग्लिश टीम का स्कोर 215 रन पर 6 विकेट
शानदार शुरुआत के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदों के सामने इंग्लिश बल्लेबाज बेअसर नजर आ रहे हैं. रूट को आउट करने के बाद सिराज ने बेथेल का विकेट भी हासिल कर लिया है. इसी के साथ आधी इंग्लिश टीम आउट हो चुकी है और इंग्लैंड का स्कोर 195 रन पर 5 विकेट.
मोहम्मद सिराज ने भारत को चौथी सफलता दिलाई है. उन्होंने 29 रनों के स्कोर पर खेल रहे जो रूट को चलता कर दिया.
मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने ओली पोप (22) को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. 142 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है.
प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने ओपनर जैक क्रॉली को चलता कर दिया. रवींद्र जडेजा ने उनका कैच पकड़ा. 64 रनों की पारी खेलकर क्रॉली पवेलियन लौटे. 129 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा.
लंच ब्रेक के बाद दूसरा सेशन शुरू हो गया है. इंग्लैंड का स्कोर 120 के पार पहुंच गया है. क्रॉली और पोप इंग्लिश टीम के पारी के मजबूती के साथ आगे बढ़ा रहे हैं.
लंच ब्रेक हो गया है. पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा. पहले सेशन में भारत ने 20 रन बनाए और 4 विकेट खोए. भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमटी. इसके जवाब में लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने बेन डकेट (43) का विकेट खोकर 16 ओवर में 109 रन बना लिए हैं.
Lunch on Day 2 of the fifth Test at the Oval 🏟️England 109/1 in the 1st innings, trail by 115 runsScorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#teamindia | #engvind pic.twitter.com/uPyCbxPgmR— BCCI (@BCCI) August 1, 2025इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली ने भारत के खिलाफ शानदार शुरुआत करते हुए फिफ्टी ठोक दी है. इस समय इंग्लैंड का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है.
13वें ओवर में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 92 रनों के स्कोर पर बड़ा झटका लगा है. ओपनर बेन डकेट को आकाश दीप ने आउट करके पवेलियन भेज दिया है. डकेट ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 43 रनों की पारी खेली.
Akash Deep breaks the opening partnership! ⚡️Ben Duckett is caught behind for 43. Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#teamindia | #engvind pic.twitter.com/MMvdVsd6aR— BCCI (@BCCI) August 1, 2025इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में तूफानी शुरुआत की है. अब तक 9 ओवर का खेल हुआ है. मेजबान टीम ने बिना किसी विकेट गंवाए 64 रन बना लिए हैं. जैक क्रॉली और बेन डकेट पारी की मजबूती के साथ आगे बढ़ा रहे हैं.
भारतीय पारी 224 रनों पर समाप्त होने के बाद इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई है. जैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर आ गए हैं. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के हाथों में गेंद है.
गस एटकिंसन ने बैक टू बैक मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को चलता करके भारतीय पारी को 224 रनों पर समेट दिया. गस एटकिंसन ने पांच विकेट हॉल निकाले. जबकि, जोश टंग तीन विकेट लेने में सफल रहे. क्रिस वोक्स को एक सफलता मिली.
दूसरे दिन के शुरूआत में ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. 220 रनों के स्कोर पर भारत के 8 खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. अब सिराज और आकाश दीप क्रीज पर हैं.
दूसरे दिन के पहले सेशन की शुरुआत में ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. अर्धशतक बनाकर खेल रहे करुण नायर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 57 रनों की पारी खेली हैं. 218 रनों के स्कोर पर भारत को सातवां झटका लगा. अब करुण की जगह पर आकाश दीप क्रीज पर आए हैं.
ओवल टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर 204/6 रन से आगे खेलना शुरू कर दिए हैं.
पिच को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने कहा, कल काफी नमी थी जिससे कुछ पैरों के निशान पड़ गए हैं. यह पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होगी. तेज गेंदबाजों के लिए काफी जगह है, लेकिन साथ ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. वे काफी भटके हुए थे और भारतीय तेज गेंदबाज जब भी गेंदबाजी करेंगे, यही सुधार करने की कोशिश करेंगे. जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ेगा, यह पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहेगी. ओवल में आज का दिन काफी अच्छा रहा हैं. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, मौसम का पूर्वानुमान और बेहतर होने की उम्मीद है.
ओवल टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. पहले दिन 6 विकेट गिरे और 204 रन बने. बारिश के कारण पहले दिन कुछ घंटों के लिए प्रभावित हुआ था. दूसरे दिन आज सुबह से मौसम साफ है.