---Advertisement---

 
क्रिकेट
live

ENG vs IND 5th Test Day 3 Live Score: शतकीय पारी खेलकर जायसवाल आउट, भारत का स्कोर 270 के पार

ENG vs IND 5th Test Day 3 Live Score: ओवल में इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट मुकाबला चल रहा है. भारत की दूसरी पारी चल रही है. मैच से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

ENG vs IND

ENG vs IND 5th Test Day 3 Live Score: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है, जिसका आज तीसरा दिन है. यशस्वी जायसवाल (51) और आकाश दीप (4) 75/2 से आगे खेलना शुरू करेंगे. भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए और 23 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इस समय भारत की दूसरी पारी चल रही है.

मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग में बने रहें…

---Advertisement---

20:04 (IST) 2 Aug 2025
यशस्वी जायसवाल आउट

टीम इंडिया को छठा झटका लग चुका है. ओपनर यशस्वी जायसवाल 118 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं.

19:11 (IST) 2 Aug 2025
करुण नायर ने फिर किया निराश

ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार फिफ्टी जमाने वाले करुण नायर दूसरी पारी में सभी को निराश कर दिया. वो मात्र 17 रन बनाकर आउट हो गए. गस एटकिंसन ने उन्हें विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच आउट करवा दिया. इसी के साथ भारत के 5 विकेट पवेलियन लौट चुकी है. इस समय टीम का स्कोर 230 रन के पार पहुंच गया है.

18:47 (IST) 2 Aug 2025
यशस्वी जायसवाल का शानदार शतक

भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ओवल के मैदान पर शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने 127 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया.

18:19 (IST) 2 Aug 2025
जायसवाल शतक की तरफ, करुण साथ देने आए

फिलहाल तीसरे दिन का आखिरी सेशन चल रहा है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 189 रनों पर 4 विकेट खो दिए हैं. अभी उसके पास 166 रनों की लीड है. 44.2 ओवर पूरे हो चुके हैं. क्रीज पर ओपनर यशस्वी जायसवाल (85) का साथ देने के लिए करुण नायर आ चुके हैं.

18:18 (IST) 2 Aug 2025
बैक टू बैक लगे 2 बड़े झटके

टीम इंडिया को बैक टू बैक 2 बड़े झटके लगे हैं. पहले आकाशदीप 66 रन बनाकर आउट हुए. फिर लंच के तुरंत बाद अगले ही ओवर में कप्तान शुभमन गिल भी चलते बने. आकाशदीप को जहां जेमी ओवरटन ने शिकार बनाया. वहीं कप्तान गिल को गस एटकिंसन ने lbw किया. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 189 रनों पर चौथा विकेट खोया है.

17:34 (IST) 2 Aug 2025
लंच ब्रेक तक भारत ने बनाए 189/3

ओवल टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल चल रहा है. लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने 189 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन पहले सेशन में भारत ने आकाश दीप (66) का विकेट खोया. इस समय क्रीज पर कप्तान गिल और यशस्वी बने हुए हैं.

17:24 (IST) 2 Aug 2025
टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका

भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. नाइट वॉचमैन के रूप में क्रीज पर आए आकाश दीप ने तीसरे दिन शानदार खेल दिखाते हुए 66 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. अब कप्तान गिल क्रीज पर आ गए हैं.

17:01 (IST) 2 Aug 2025
आकाश दीप ने ठोकी शानदार फिफ्टी

आकाश दीप ने चौके साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 70 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. टीम इंडिया का स्कोर 150 रनों के पार पहुंच गया है.

16:01 (IST) 2 Aug 2025
भारत का स्कोर 100 के पार

यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप ने भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया है.

15:30 (IST) 2 Aug 2025
ओवल टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू

ओवल टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. आकाश दीप और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर आ गए हैं. वहीं जैकब बेथेल गेंदबाजी के लिए आए हैं. पल-पल की अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग में बने रहें.

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.