ओवल टेस्ट मैच पांचवें दिन में पहुंच गया है. अब आखिरी दिन खेल का रोमांच और भी बढ़ने वाला है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 339/6 बनाए. अब आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन बनाने होंगे. जबकि, भारत को 4 विकेट की तलाश है.
ENG vs IND 5th Test Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर, भारत को चाहिए 4 विकेट
ENG vs IND 5th Test Day 4 Highlights: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है. खराब रौशनी के कारण खेल कुछ देर के लिए रुका. इसके कुछ ही देर बाद बारिश के कारण चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया.
ENG vs IND 5th Test Day 4 Highlights: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में चल रहा है. चौथे दिन 374 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 339/6 रन बनाए. अब मुकाबला आखिरी दिन में पहुंच गया है. पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन बनाने होंगे. वहीं भारतीय टीम जीत से 4 विकेट दूर है.
भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 247 रन बनाए और 23 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (118) के शतक और आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शतकीय पारी के दम पर 396 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का टारगेट सेट किया.
इंग्लैंड इस मुकाबले को जीतने से मात्र 35 रन दूर है. इसी बीच खराब रौशनी की वजह से खेल को रोक दिया गया है.
प्रसिद्ध कृष्णा ने जो रूट को आउट करके पवेलियन भेज दिया है. रोमांचक स्थिति में मुकाबला पहुंच गया है. यहां से मैच किसी भी ओर पलटी मार सकता है.
प्रसिद्ध कृष्णा ने जैकब बेथेल को बोल्ड कर दिया है. इसी के साथ इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. इंग्लैंड की टीम जीत से सिर्फ 40 रन दूर है. जो रूट का साथ देने के लिए क्रीज पर जैमी स्मिथ आ गए हैं.
टारगेट का पीछा करते हुए जो रूट ने शतक जड़ दिया है. ओवल का ये शतक रूट के टेस्ट करियर का 39वां शतक है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रूट ने कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया है. अब रूट से आगे रिकी पोंटिंग (41), जैक कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर (51) हैं.
ओवल टेस्ट मैच में चौथे दिन का तीसरा सेशन शुरू हो गया है. जैमी स्मिथ और जो रूट इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाने के लिए आ गए हैं. वहीं तीसरे सेशन का पहला ओवल आकाश दीप लेकर आए हैं. आकाश ने ही हैरी ब्रूक को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई थी. हालांकि, ब्रूक का विकेट काफी देर से आया. इंग्लैंड जीत से 57 रन दूर है.
374 रनों के टारगेट का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम ने टी ब्रेक तक 4 विकेट खोकर 317 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम इस मुकाबले में जीत से मात्र 57 रन दूर है. जो रूट 98 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
इंग्लैंड को चौथा झटका लगा है. शतक बनाकर खेल रहे हैरी ब्रूक को आकाश दीप ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. उन्होंने 98 गेंदों में 111 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.
हैरी ब्रूक ने टारगेट का पीछा करते हुए शानदार शतक ठोक दिया है. ब्रूक 91 गेंद पर अपना शतक पूरा किया.
इंग्लैंड ने टारगेट का पीछा करते हुए 250 रन बना लिए हैं. हैरी ब्रूक 74 गेंद में 83 रन और जो रूट 97 गेंद में 60 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
हैरी ब्रूक के बाद जो रूट ने भी शानदार फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने 81 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इंग्लैंड की टीम इस समय मैच पर मजबूती से पकड़ बनाई हुई है. दोनों खिलाड़ी आक्रामक तरीके से खेल रहे हैं.
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी कर ली है. अब इंग्लैंड इस सीरीज में अपनी तीसरी जीत से 168 रन पीछे है.
टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक और जो रूट ने इंग्लैंड के स्कोर बोर्ड को 200 रन के पार पहुंचा दिया है.
हैरी ब्रूक ने आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी करते हुए शानदार फिफ्टी जड़ दी है. इस समय इंग्लैंड का स्कोर 200 के करीब पहुंच गया है.
ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच ब्रेक के बाद दूसरा सेशन शुरू हो गया है. हैरी ब्रूक और जो रूट क्रीज इंग्लैंड की पारी को मजबूती के साथ आगे बढ़ा रहे हैं.
ओवल टेस्ट मैच में चौथे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. मेजबान टीम 374 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए तीन विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 210 रन और बनाने होंगे. वहीं भारतीय टीम को सीरीज में बराबरी करने के लिए 6 विकेट और निकालने होंगे.
मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने इंग्लिश कप्तान ओली पोप को चलता कर दिया है. 106 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को ये झटका लगा. पोप 34 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए.
ओवल में चौथे दिन टीम इंडिया को दूसरी सफलता हाथ लगी है. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने 54 रन बनाकर खेल रहे डकेट को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया. 82 रन के स्कोर पर मेजबान टीम को दूसरा झटका लगा है. अब जो रूट क्रीज पर ओली पोप का साथ देने के लिए आए हैं.
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने शानदार खेल दिखाते हुए चौथे दिन फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने 76 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
ओवल टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. ओली पोप और बेन डकेट (34) 50/1 आगे खेलना शुरू कर दिए हैं. तीसरे दिन के आखिरी में जैक क्रॉली को मोहम्मद सिराज ने चलता कर दिया था. मैच से जुड़ी अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग में बने रहें.