---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND 5th Test: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 35 रन दूर इंग्लैंड, द ओवल में टूटेगा 122 साल पुराना ये महाकीर्तिमान

Oval test highest run chase: भारत और इंग्लैंड के बीच 'द ओवल' के ऐत‍िहास‍िक ग्राउंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां मैच जारी है. अगर इंग्लिश टीम ये मैच जीत लेती है तो इस मैदान पर रन चेज का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा.

ENG vs IND 5th Test
ENG vs IND 5th Test

ENG vs IND 5th Test: जिस बात का डर था वही हुआ. 374 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंग की टीम ने चौथे दिन कमाल की बैटिंग की और मैच का रुख मोड़ दिया. तीसरे दिन तक यहां ये मुकाबले भारत की पकड़ में दिख रहा था वहीं चौथे दिन के बाद इंग्लैंड जीत से सिर्फ 35 रन दूर है. इंग्लैंड जीत के साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देगी. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड द ओवल के मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज का होगा. इस मैदान पर कभी भी 263 से ज्यादा का स्कोर चेज नहीं हुआ है, लेकिन अब भारत के खिलाफ जारी आखिरी टेस्ट में इंग्लिश टीम 374 रन चेज करने की दहलीज पर है.

दरअसल, इंग्लैंड को इस मैच में 374 रनों का टारगेट मिला है. इस बड़े टारगेट का पीछा करते हुए उसने तीसरे दिन 50/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था. ओपनर  बेन डकेट ने फिफ्टी लगाई, लेकिन उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने स्लिप में कैच करा दिया. इसके बाद कप्तान ओली पोप 27 रन बनाकर आउट हो गए. यहां से लगा कि भारत मैच जीत लेगा, लेकिन जो रूट ने फिर हैरी ब्रूक ने कमाल की बैटिंग करके गिल सेना को बैकफुट पर धकेल दिया.

---Advertisement---

ब्रूक-रूट ने चौथे दिन पलट दी बाजी

चौथे दिन हैरी ब्रूक ने जहां 111 रन किए तो वहीं रूट ने 105 रन बनाए. ब्रूक के बल्ले से 14 चौके ौर 2 छक्के निकले, जबकि रूट नेन 12 चौके लगाए. इन दोनों के बीच 195 रन की पार्टनरशिप हुई. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड 6 विकेट खोकर 339 रन तक पहुंच चुकी है. उसे जीत के लिए सिर्फ 35 रनों की दरकार है.

अब तक 263 है हाई रन चेज

अब लौटते हैं उस महाकीर्तिमान पर जो इंग्लैंड ओवल में बना सकती है. इस मैदान पर  आज से 122 साल पहले अगस्त 1902 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 263 रन चेज किए थे. वो मैच इंग्लिश टीम 1 विकेट से जीतने में सफल रही थी, जो इस मैदान पर इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम ने पहली पारी में 324 तो दूसरी पारी में 121 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 183 रनों पर स‍िमट गई थी. टीम ने 263 रनों का टारगेट 9 विकेट खोकर हासिल किया था.

इंग्लैंड तोड़ेगी अपना ही रिकॉर्ड

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में हमेशा ही चौथी पारी में रनचेज करना मुश्क‍िल होता है, लेकिन अब इंग्लैंड इस मैदान पर 374 रनों का ऐतिहासिक रन चेज करने से सिर्फ 33 रन दूर है. अगर ये पूरा हुआ तो 122 साल पुराना इंग्लैंड अपना ही कीर्तिमान ध्वस्त कर देगी.

केनिंग्टन ओवल में चेज हुए अब तक के सबसे बड़े टारगेट

263 – इंग्लैंड (263/9) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1902
252 – वेस्टइंडीज (255/2) बनाम इंग्लैंड, 1963
242 – ऑस्ट्रेलिया (242/5) बनाम इंग्लैंड, 1972
225 – वेस्टइंडीज (226/2) बनाम इंग्लैंड, 1988
219 – श्रीलंका (219/2) बनाम इंग्लैंड, 2024

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘इंजेक्शन लिया तुम’, शुभमन गिल के सवाल से परेशान हुए भारतीय फैंस, बढ़ गई ‘धड़कनें’

IND vs ENG: ‘इंजेक्शन लिया तुम’, शुभमन गिल के सवाल से परेशान हुए भारतीय फैंस, बढ़ गई ‘धड़कनें’

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.