VIDEO: मोहम्मद सिराज से हो गई भारी मिस्टेक, हैरी ब्रूक को मिला जीवनदान, किसी को नहीं हो रहा यकीन
England vs India 5th Test: क्रिकेट में कई बार एक गलती भारी पड़ जाती है और मैच हाथ से निकल जाता है. द ओवल में चल रहे आखिरी टेस्ट में मोहम्मद सिराज कुछ ऐसी ही गलती कर बैठे हैं. उनकी गलती के चलते तूफानी बल्लेबाज हैरी ब्रूक को जीवनदान मिला है, जो इस मैच के हीरो बन सकते हैं.

England vs India 5th Test: इस वक्त इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज का रोमांच चरम पर है. द ओवल में चल रहा 5वां मुकाबला गिल सेना के लिए ‘करो या मरो’ वाला है. इस आखिरी टेस्ट में गलती की कोई गुंजाइश नहीं है, लेकिन मोहम्मद सिराज ने कुछ ऐसा कर दिया, जिस पर फैंस को यकीन नहीं हो रहा. उनकी वजह से खतरनाक साबित हो रहे हैरी ब्रूक को जीवनदान मिल गया है. सिराज की गलती टीम पर भारी पड़ सकती है. ये गलती उनसे अनजाने में हुई है, जिसने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है, जबकि इंग्लैंड को बड़ा फायदा हुआ.
दरअसल, द ओवल मैदान पर खेले जा रहे आखिरी टेस्ट में भारत ने 374 रनों का टारगेट दिया है, जिसका इंग्लिश टीम पीछा कर रही है. आज खेल का चौथा दिन है. भारत को मैच जीतना है तो उसे पूरे 10 विकेट लेना है, जबकि इंग्लैंड को 2 दिनों के भीतर टारगेट चेज करना है. भारत ने 137 रनों तक तीन विकेट गिरा लिए थे. इस मूमेंट पर टीम इंडिया को एक विकेट और मिलना था, जो हैरी ब्रूक का होता, लेकिन 35 वें ओवर में सिराज ने फील्डिंग में बड़ी गलती कर दी.
सिराज ने कर दी ये गलती
दरअसल, पारी के 35वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा बॉलिंग कर रहे थे. ओवर की पहली गेंद कृष्णा ने बाउंसर की, जिस पर ब्रूक ने पुल पर टॉप-एज मारा. प्रसिद्ध गेंद के ऊपर जाते ही जश्न मनाने लगे. उन्हें लगा विकेट मिल गया है. गेंद सीधा लॉन्ग लेग पर खड़े सिराज के हाथों में गई, लेकिन वो कैच लेने के दौरान थोड़ा पीछे हटे और कैच लेने के बाद उनका पैर बाउंड्री कुशन को छू गया. उधर कृष्णा जश्न मनाने वाले थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये सिक्स हो गया है तो खुशियां पलभर में मातम में तब्दील हो गई हैं और ब्रूक को जीवनदान मिल गया.
Out? Six!?
What's Siraj done 😱 pic.twitter.com/hp6io4X27l---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) August 3, 2025
ब्रूक ने उठाया फायदा
सिराज के लिए कैच आसान था. उन्होंने आसानी से उसे पकड़ भी लिया था. लेकिन संतुलन बिगड़ता देख वह बाउंड्री के अंदर ही घुस गए. यह सब होने क बाद मियां भाई खुद बेहद दुखई नजर आए. उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि उनसे ये क्या हो गया. इधर पूरी भारतीय टीम निराश थी.ब्रूक ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 35वें ओवर में 16 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके भी लगाए. यहां से इंग्लैंड की तरफ मैच मुड़ गया है.
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड 374 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है. खबर लिखे जाने तक चौथे दिन लंच हो चुका है. इंग्लिश टीम ने 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए अभी भी 210 रन चाहिए हैं. हाथ में 7 विकेट हैं. भारत को अगर मैच जीतना है उसे बचे हुए 7 विकेट लेना होंगे. यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है.
सीरीज के टॉप विकेट टेकर बने सिराज
मोहम्मद सिराज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. उन्होंने ओली पोप का विकेट लेकर ही जोश टंग को पीछे कर दिया, जिन्होंने इस सीरीज में 19 शिकार किए. फिलहाल सिराज के 20 विकेट हो गए हैं. वो इस संख्या में और भी इजाफा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: क्रॉली-डकेट की जोड़ी ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ बनाया ये खास रिकॉर्ड