ENG vs IND: आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की 6 रनों से रोमांचक जीत, ऐसे पलट दी हारी हुई बाजी, पढ़िए सांस रोक देने वाले मुकाबले की कहानी
England vs India 5th Test: इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया ने कमाल कर दिया है. आखिरी टेस्ट सीरीज उसने सीरीज को 2-2 से बराबर किया. द ओवल में खेले गए आखिरी मैच में एक वक्त गिल सेना पूरी तरह मैच में बैकफुट पर थी, लेकिन गेंदबाजों के दम पर उसने कमाल कर दिया और 6 रनों से जीत हासिल की.

England vs India 5th Test: द ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया ने कमाल कर दिया है. सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 5वें दिन 35 रन बनाने थे. हाथ में 4 विकेट थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की बॉलिंग की और इंग्लैंड को 367 रनों पर ऑलआउट करके 6 रन से यह मैच जीत लिया. यह मैच इतना रोमांचक था कि आखिरी दिन एक-एक बॉल पर फैंस की धड़कनें बढ़ रही थीं. हर एक बॉल मैच का रुख मोड़ रही थी. इंग्लैंड की जब आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी तब उसे 18 रन बनाने थे. मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने खूब मेहनत की थी, लेकिन सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की धारदार गेंदबाजी के सामने अंग्रेज बेबस साबित हुए और भारतीय शेरों ने द ओवल में जीत की नई कहानी लिख दी.
𝗕 𝗘 𝗟 𝗜 𝗘 𝗩 𝗘 🇮🇳💪#TeamIndia seal a win for the ages as #MohammadSiraj bags a brilliant five-for!
Ye comeback karna sikhane aaye hai! 🇮🇳🔥#ENGvIND 👉 5th TEST, DAY 5 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/AV9uphnOIU pic.twitter.com/EXK5bSpruD---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) August 4, 2025
आखिरी टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमोजूदी में गिल सेना ये दिखा दिया कि वो इन दिग्गजों के बिना भी खतरनाक है. द ओवल में खेले गए आखिरी मुकाबले में भारत ने 374 रनों का टारगेट दिया था, जिसे हासिल करने में इंग्लैंड के पसीने छूट गए. वो 6 रनों से मैच हार गई.
INDIA SEAL A THRILLING 6-RUN VICTORY IN AN OVAL CLASSIC TO DRAW THE SERIES! #ENGvIND pic.twitter.com/D8p2z4Y4rH
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 4, 2025
चौथे दिन इंग्लैंड ने बदली कहानी, फिर 5वें दिन भारत ने जीत ली हारी हुई बाजी
द ओवल के मैदान पर हुआ यह मुकाबला बेहद रामांचक रहा. पहले तीन दिन तक जहां भारतीय टीम हावी थी वहीं चौथे दिन इंग्लैंड ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और मैच कार रुख मोड़ा, लेकिन असली रोमांच आना अभी बाकी था. आखिरी यानी 5वें दिन इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे. उसके पास 4 विकेट थे. सभी को लगा कि शायद यह मैच भी टीम इंडिया के हाथ से निकल गया, लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने कुछ और ही सोच रखा था. दोनों ने जादुई बॉलिंग का नजारा पेश किया और अंग्रेजों को 6 रन पहले ही ऑलआउट कर दिया.
India's NARROWEST win in Test history 🤯#ENGvIND full scorecard: https://t.co/rrZF1qfeQq pic.twitter.com/V2la0a7k4u
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 4, 2025
मैच का लेखा जोखा जानिए
भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे. फिर इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 247 रनों पर समेट दिया. इंग्लिश टीम को पहली इनिंग में 23 रनों की लीड मिली. दूसरी पारी में भारत ने 396 रन बनाए और अंग्रेजों को 374 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम आखिरी दिन 367 रनों पर सिमट गई. इस मैच में जीत के मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में 10 विकेट लिए. जब इंग्लैंड को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. तब सिराज ने एक सटीक यार्कर से इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी का पतन किया और भारत के लिए मैच जिताकर हीरो बने.
DSP SIRAJ BOWLED 185.3 OVERS AND PLAYED ALL THE 5 TESTS IN ENGLAND.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 4, 2025
– His workload in the 5 Tests was equivalent to playing almost 47 IPL matches. 🤯 pic.twitter.com/Mxx9C4Jnb2
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड- ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह को 5वें टेस्ट में से क्यों किया गया बाहर, सामने आई रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
IND vs ENG: सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप हुए ये 4 बल्लेबाज, कप्तान के भरोसे को किया ‘चकनाचूर’