ENG vs IND 5th Test: बुमराह, पंत बाहर, 4 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया, कुलदीप को फिर नहीं मिला मौका
ENG vs IND 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का 5वां मैच शुरू हो गया है. टीम इंडिया 4 बड़े बदलवों के साथ उतरी है. इस मुकाबले में स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे. करुण नायर की वापसी हुई है.

ENG vs IND 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवां और आखिरी टेस्ट शुरू हो गया है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर जैसी खबरें थीं वो काफी हद तक सच साबित हुई हैं. टीम इंडिया 4 बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है. कप्तान गिल ने बताया कि जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर इस मुकाबले से बाहर हैं, जबकि उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर और ध्रुव जुरेल को लाया गया है. यह मुकाबला लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है. इस सीरीज में कप्तान गिल लगातार 5वां टॉस हारे हैं.
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस हारने पर कहा ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बशर्ते हम मैच जीतें. कल थोड़ा उलझन में था कि क्या करूं, आसमान में बादल छाए हुए थे, लेकिन विकेट अच्छा लग रहा है. हम पहली पारी में अच्छे रन बनाने की कोशिश करेंगे. गेंदबाजों के लिए यह अच्छी पिच होनी चाहिए. हम हर मैच में जीत की उम्मीद करते हैं, हम जीत के करीब पहुंच गए हैं. आखिरी मैच में हम पूरा जोर लगाएंगे.
टीम इंडिया ने किए यह 4 बदलाव
चौथा टेस्ट खेलने वाले ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और अंशुल कम्बोज यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह ध्रुव जुरेल, करुण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप को मौका मिला है. इस तरह कुल 4 बदलावों के साथ टीम इंडिया ओवल में उतरी है.
कौन बाहर हुआ, कौन अंदर आया?
- जसप्रीत बुमराह बाहर, प्रसिद्ध कृष्णा अंदर
- शार्दुल ठाकुर बाहर- करुण नायर अंदर
- ऋषभ पंत बाहर, ध्रुव जुरेल अंदर
- अंशुल कंबोज बाहर, आकाशदीप अंदर
Four changes for each side 🔀
🏴 Bethell, Atkinson, Overton and Tongue in for Stokes, Archer, Dawson and Carse
🇮🇳 Nair, Jurel, Deep and Krishna in for Thakur, Pant, Kamboj and Bumrahhttps://t.co/rrZF1qeH0S | #ENGvIND pic.twitter.com/U02apnTOsW---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 31, 2025
सीरीज बराबरी करने का मौका
अगर सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया 5 टेस्ट की सीरीज में 1-2 से पीछे है. चौथा मैच ड्रॉ रहा था. इसलिए आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है. भारत इसे जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराना चाहेगा, जबकि इंग्लिश टीम ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. अब देखना होगा कि यह सीरीज किस मोड़ पर खत्म होती है.
🚨 Toss and Team Update 🚨
— BCCI (@BCCI) July 31, 2025
England win the toss in the 5th Test and elect to field.
A look at #TeamIndia's Playing XI for the 5th and Final Test 👌👌
Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/fxzEfXEzLA
5वें टेस्ट के लिए दोनों देशों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11- ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: आर अश्विन ने इस खिलाड़ी को बताया इंग्लैंड का फ्यूचर स्टार, कह दी ये बात
इधर IND vs PAK मैच पर मचा ‘बवाल’, उधर संजू ने Asia Cup 2025 को लेकर दिया बड़ा बयान, बताई दिल की बात