ENG vs IND 5th Test: जाते-जाते इतिहास रच गए KL Rahul, ओवल टेस्ट में हासिल की ये खास उपलब्धि
ENG vs IND 5th Test: इस इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए जिन बल्लेबाजों ने कमाल किया, उनमें केएल राहुल भी शामिल हैं. इस खिलाड़ी ने एक भरोसेमंद ओपनर के तौर पर खुद को पेश किया और रनों की बारिश की. एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड के साथ उन्होंने सीरीज का अंत किया है.

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड बनाम भारत के बीच टेस्ट सीरीज आखिरी पड़ाव पर है. आखिरी टेस्ट द ओवल में चल रहा है. टीम इंडिया जब इस हाईवोल्टेज सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची थी तब सबकी निगाहें विराट कोहली की गैरमौजूदगी में किसी ऐसे बल्लेबाज पर थीं जो अनुभव और संयम दोनों का संतुलन बखूबी साध सके. केएल राहुल ने इस चुनौती को न सिर्फ स्वीकार किया बल्कि सीनियर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए मैदान पर वह लीडरशिप दिखाई जिसकी टीम को जरूरत थी. भले ही ओवल टेस्ट में उनका बल्ला शांत रहा, लेकिन पूरी सीरीज में उन्होंने जिस जिम्मेदारी और निरंतरता से रन बनाए, वो किसी भी बड़े बल्लेबाज की पहचान है.
केएल राहुल ने इस सीरीज का अंत उन्होंने ऐतिहासिक अंदाज में किया.वो पिछले 22 साल के इतिहास में इंग्लैंड में सबसे सफल ओपनर बने हैं. केएल राहुल ने इस सीरीज के 5 मैचों की 10 पारियों में कुल 532 रन किए और इतिहास रच दिया. वो पिछले 22 वर्षों में इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाने वाले पहले ओपनर बन गए हैं.
🚨 KL RAHUL CREATED HISTORY 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 1, 2025
– KL Rahul has the Most runs as Opener in a Test series in England in last 22 Years. 🥶 pic.twitter.com/lOFb51IRUq
केएल राहुल से पहले इंग्लैंड में यह कमाल साल 2003 में साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ (714 रन) ने किया था. उनके बाद वीरेंद्र सहवाग, मैथ्यू हेडन, रोहित शर्मा, एलिस्टर कुक जैसे दिग्गज ओपनर्स भी ऐसा नहीं कर सके थे, लेकिन राहुल ने अब ये कमाल करके ये साबित कर दिया को वो कितने खास खिलाड़ी हैं.
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज 2025 में केएल राहुल के आंकड़े
- पहला टेस्ट- 42 और 137
- दूसरा टेस्ट- 2 और 55
- तीसरा टेस्ट- 100 और 39
- चौथा टेस्ट- 46 और 90
- पांचवा टेस्ट- 14 और 7
दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं केएल राहुल
केएल राहुल के बल्ले से इस सीरीज में 2 शतक और 2 फिफ्टी निकलीं. उनका हाई स्कोर 137 रन रहा, जो लीड्स में आया था. तीसरे टेस्ट में भी उन्होंने शतक जमाया. 10 पारियों में 53.20 की औसत से 532 रन बना चुके राहुल सीरीज में दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं. पहले नंबर पर कप्तान शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 9 पारियों में अब तक 743 रन किए हैं.
ये भी पढ़ें: अचानक कैसे बदल गई पिच? भारतीय गेंदबाजों का बना मजाक, ओवल में आया इंग्लिश बल्लेबाजों ने काटा ‘गदर’
LPL 2025: इस तारीख से शुरू होगा लंका प्रीमियर लीग का छठा सीजन, जानिए कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला