---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND 5th Test: 21 रन बनाते ही वीवीएस लक्ष्मण का ये महारिकॉर्ड तोड़ देंगे रवींद्र जडेजा, आखिरी टेस्ट में होगा कमाल?

ENG vs IND 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर होगा. इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका होगा.

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड टूर बल्लेबाजों के शानदार बैटिंग के बाद भी टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है. मैनचेस्टर में हुआ चौथा मैच भी उसे हाथ से निकलता दिख रहा था लेकिन चौथे-पांचवें दिन दमदार बैटिंग के चलते यह मुकाबला वो ड्रॉ कराने में सफल रही. इसमें रवींद्र जडेजा का अहम रोल रहा, जिन्होंने आखिरी दिन क्रीज पर खूंटा गाड़कर बैटिंग की और 185 गेंदों पर 107 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 13 चौके और 1 तूफानी छक्का लगाया. इस टूर पर ये पहला मौका नहीं है जब जडेजा ने बल्ले से कमाल किया, वो पहले मैच से ही बल्ले से कमाल करते आए हैं.

अब जब टीम इंडिया आखिरी टेस्ट खेलने उतरेगी तो जडेजा के निशाने पर एक महारिकॉर्ड होगा. जडेजा पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण से आगे निकल सकते हैं. आइए जानते हैं डिटेल में. मौजूदा सीरीज में जडेजा बल्ले से जो कमाल कर रहे हैं, उसने उन्हें भारत के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर्स में से एक के तौर पर फिर से स्थापित कर दिया है. अब वो आखिरी टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं.

---Advertisement---

अगर जडेजा पांचवें टेस्ट मैच में महज 21 रन और बना लेते हैं, तो वह भारत के लिए नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. यह रिकॉर्ड अभी वीवीएस लक्ष्मण के नाम है, जिन्होंने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 474 रन बनाए थे.

---Advertisement---

8 पारियों में 454 रन बनाए

बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा फिलहाल 4 मैचों की 8 पारियों में 113.50 की औसत से 454 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. यह प्रदर्शन इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने यह रन उस पोजिशन पर बनाए हैं, जहां बल्लेबाजों को आमतौर पर निचले क्रम में जल्दी रन बटोरने की चुनौती रहती है. मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में जब टीम इंडिया फॉलोऑन के खतरे के बाद पारी से हार से जूझ रही थी, तब जडेजा ने सुंदर के साथ मिलाकर कमाल की बैटिंग की और नाबाद 107 रनों की पारी खेलकर मुकाबला ड्रॉ कराया.

गेंदबाजी में ले पाए हैं सिर्फ 7 विकेट

अगर गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा इस सीरीज में अब तक महज 7 विकेट ले पाए हैं, लेकिन टीम को उनकी भूमिका में कोई कमी नहीं दिखी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रवींद्र जडेजा लक्ष्मण का यह 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचेंगे? या उन्हें और इंतजार करना होगा. जडेजा के फॉर्म को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि लक्ष्मण का ये रिकॉर्ड टूटना लगभग तय है. 

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: मुश्किल में फंसी टीम को इस स्टार खिलाड़ी ने दिया ‘धोखा’, अचानक लौट आया भारत

19 साल की Divya Deshmukh ने शतरंज में लहराया परचम, हमवतन खिलाड़ी को हरा जीता वर्ल्ड कप का खिताब

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.