ENG vs IND 5th Test: पहला मैच और चटका दिए 5 विकेट, इस ‘अंग्रेज’ ने 20 रनों के अंदर समेट दी पूरी टीम
ENG vs IND 5th Test: गस एटिंकसन की उम्र 27 साल है. इस सीरीज में वो पहला ही मैच खेल रहे थे. बॉल पकड़ते ही उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ कहर बरपाया और 5 विकेट लेकर पूरी टीम को 224 रनों पर समेट दिया.

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड भारत के बीच चल रहे आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन एक खिलाड़ी आया और टीम इंडिया को समेट दिया. नाम है गस एटकिंसन. जी हां. पूरी सीरीज में पहला ही मैच खेलने उतरे इस बॉलर के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस दिखे. खेल के पहले दिन तक जहां टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे. करुण नायर 52 जबकि वाशिंगटन सुंदर 19 रनों पर नाबाद थे, सभी को उम्मीद थी कि दूसरे दिन टीम इंडिया 300 का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि गस एटकिंसन के नाम की आंधी आएगी और पूरी गिल सेना को तहस नहस कर देगी.
दाएं हाथ के गस एटिंकसन ने द ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन 2 विकेट निकाले थे और दूसरे दिन के पहले आधे घंटे में 3 खिलाड़ियों का शिकार कर टीम इंडिया को 224 रनों पर समेट दिया है. आखिरी के 3 विकेट गस एटकिंसन ने ही निकाले. उन्होंने पहली पारी में 21.4 ओवर में 1.50 की इकॉनी से सिर्फ 33 रन दिए और 5 विकेट निकाले. उनके अलावा क्रिस वोक्स को एक और जोश टंग को 3 विकेट मिले.
❌ ALL OUT ❌
— England Cricket (@englandcricket) August 1, 2025
Gus Atkinson gets FIVE on his return to the side 🔥
🇮🇳 2️⃣2️⃣4️⃣ pic.twitter.com/qTgMBcn1mn
इन 5 खिलाड़ियों का किया शिकार
गस एटिंकसन ने पहले दिन यशस्सवी जायसवाल को LBW किया था. फिर ध्रुव जुरेल को हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर को जेमी ओवरटन के हाथों कैच कराया. फिर मोहम्मद सिराज को क्लीन बोल्ड कर दिया. आखिर में प्रसिद्ध कृष्णा को भी विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों विकेट के पीछे कैच करा दिया. इस तरह आधी टीम इंडिया को उन्होंने अकेले समेट दिया. पिच से उन्हें खूब मदद मिली. खास बात ये है यह उनका घरेलू मैदान है, जहां एक बार फिर वो घातक साबित हुए हैं.वो इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट में 60 विकेट ले चुके हैं.
Gus Atkinson notches his fourth five-wicket haul in Tests 🔥#WTC27 | #ENGvIND 📝: https://t.co/SNl4Ym0dTV pic.twitter.com/bBW9Bbo8HL
— ICC (@ICC) August 1, 2025
दूसरे दिन 20 रनों के बीच सिमट गई टीम इंडिया
टीम इंडिया दूसरे दिन 20 रनों के भीतर सिमट गई. पहले दिन 6 विकेट खोकर 204 रन किए थे. लेकिन दूसरे दिन 20 रन बनाने में गिल सेना के बचे हुए चारों विकेट गिर गए और उसकी पहली पारी में 224 रनों पर ही थम गई. फिलहाल दूसरे दिन का पहला सेशन चल रहा है. इंग्लैंड के ओपनर मैदान पर आ चुके हैं. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने पहला ओवर डाला है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन)- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, ओवल टेस्ट से बाहर हुआ ये धाकड़ तेज गेंदबाज
वानखेड़े में ‘अमर’ होंगे दिग्गज Sunil Gavaskar, MCA देने जा रहा ये बड़ा सम्मान