---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND 5th Test: बुमराह को रेस्ट, अर्शदीप करेंगे डेब्यू? आखिरी टेस्ट की प्लेइंग 11 पर कप्तान गिल ने कर दिया बड़ा खुलासा

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड बनाम भारत के बीच 31 जुलाई से आखिरी टेस्ट होगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग 11 से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए हैं. उन्होंने ये भी संकेत दिया कि बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं.

Shubman Gill
Shubman Gill

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरीज आखिरी पड़ाव पर है. सीरीज का 5वां मुकाबला 31 जुलाई से होगा, जिसके लिए इंग्लिश टीम अपनी प्लेइंग 11 जारी कर चुकी है. टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट कौन से 11 खिलाड़ी खेलेंगे? ये बड़ा सवाल है. मुकाबले से एक दिन पहले कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम मुद्दों पर बात की, जिसमें प्लेइंग इलेवन को लेकर उन्होंने बड़ा खुलासा किया है. रिपोर्ट्स हैं कि बुमराह सीरीज के आखिरी मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और उनकी जगह अर्शदीप को मौका मिलेगा. इस पर अब कप्तान गिल ने बड़ा बयान दिया है.

अर्शदीप सिंह को तैयार रहने के लिए कहा गया

प्लेइंग 11 में बुमराह या अर्शदीप सिंह को मौका देने के सवाल पर प्लेइंग 11 से जुड़े सवाल पर कप्तान गिल ने साफ किया कि प्लेइंग XI को लेकर टीम कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती.  उन्होंने कहा ‘अर्शदीप सिंह को तैयार रहने के लिए कहा गया है, लेकिन अंतिम फैसला पिच को देखने के बाद लिया जाएगा. पिच कैसी होगी, उसी पर हमारी रणनीति तय होगी.’

बुमराह का खेलना क्यों मुश्किल?

---Advertisement---

इस सीरीज के पहले ही कहा गया था कि बुमराह 3 ही मैच खेलेंगे. वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें 2 मैचों में रेस्ट करना पड़ेगा. बुमराह 3 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने सिर्फ दूसरा टेस्ट मिस किया था. बाकी सभी मैच खेले. अब आखिरी मैच ओवल में होगा, जो दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी है. इस मचै से पहले ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार बुमराह को रेस्ट करने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट में कहा गया कि ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम ने बुमराह को बता दिया है कि यह फैसला उनकी पीठ को चोट से बचाने और भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कमर में दर्द के कारण चौथे टेस्ट से बाहर रहे आकाश दीप को बुमराह की जगह शामिल किया जा सकता है.

हमारे पास हैं दो कुशल स्पिनर

आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने एक भी स्पिनर नहीं रखा है. जब कप्तान गिल से इंग्लैंड द्वारा स्पिनर न खिलाने पर सवाल किया गया, तो गिल ने कहा ‘हमारे पास जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे शानदार स्पिनर हैं, वो हमारे लिए विकेट निकालने का काम कर सकते हैं.’

2-2 करना होगा बेहद अहम

कप्तान गिल ने इस बात पर जोर दिया कि यह सीरीज टीम के लिए बहुत सीख देने वाली रही है. उन्होंने कहा ‘हर मैच में पहले चार दिन तक कोई भी यह नहीं कह सकता था कि कौन जीतेगा. ये सीरीज हमारे लिए सीखने की एक शानदार प्रक्रिया रही है. अगर हम 2-2 से खत्म कर पाएं, तो यह टीम के आत्मविश्वास के लिए बड़ा पल होगा.’

भारत के पास सीरीज बराबर करने का मौका

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज इस वक्त 2-1 से इंग्लैंड के पक्ष में है और टीम इंडिया के पास इस मुकाबले को जीतकर स्कोर 2-2 करने का सुनहरा मौका है, अगर यह मैच भारत हार जाता है तो वो 3-1 से सीरीज गंवा देगा. इसलिए टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत के लिए यह बेहद अहम है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, एन जगदीसन/ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह/आकाशदीप, आकाशदीप

ये भी पढ़ें: ICC Ranking में भारत का जलवा, 5 खिलाड़ियों का नंबर 1 पर कब्जा, विश्व क्रिकेट में मची खलबली

ENG vs IND 5th Test: क्यों आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे Ben stokes, कौन करेगा उनकी जगह कप्तानी? यहां जानिए

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.