---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: 2021 में दिखाया था जलवा, इस बार भी इंग्लैंड में धमाल मचाएंगे यह 8 खिलाड़ी

ENG vs IND: 2025 में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम पूरी तरह बदली हुई नजर आ रही है। चार साल पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज थे, अब नेतृत्व शुभमन गिल कर रहे हैं. इस बार स्क्वॉड युवा खिलाड़ियों से भरा है और अनुभव की कमी साफ दिखती है. टीम के औसत टेस्ट अनुभव और उम्र में भी बड़ी गिरावट आई है. पढ़ें पूरी खबर..

Team India

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ी आपस में इंट्रा-स्क्वॉड मुकाबला खेलकर लय हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इस बार जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो है टीम में हुए बड़े बदलाव. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन (ऑल फॉर्मेट) जैसे दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में इन दिग्गजों के बिना टीम इंडिया की कड़ी परीक्षा होने वाली है.

2021 में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा थे. लेकिन, इस बार शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. वहीं पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 2021 दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ थे और इस बार भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

---Advertisement---

2021 vs 2025: टीम में कितना फर्क?

2021 में जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था, तो उस टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी और रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर. अश्विन, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी सितारे टीम की रीढ़ थे. उस टीम में सात खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने 50 से ज्यादा टेस्ट खेले थे. ईशांत शर्मा अकेले 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी थे.

अब 2025 की टीम को देखें तो कहानी पूरी तरह बदल गई है. इस बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है, जिनके नाम अभी तक 32 टेस्ट हैं. वहीं, विकेटकीपर ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में अब केवल दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके नाम 50 से ज्यादा टेस्ट हैं, जबकि तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अभी टेस्ट डेब्यू भी नहीं किया है.

---Advertisement---

उम्र, अनुभव और आंकड़ों में अंतर

2021 की तुलना में इस बार टीम का औसत अनुभव भी आधा हो गया है. उस समय खिलाड़ियों का औसतन टेस्ट अनुभव 38.25 मैच था, जो अब घटकर 20.6 पर आ गया है. साथ ही 2021 की टीम में 83 इंटरनेशनल शतक का अनुभव था, जबकि मौजूदा स्क्वॉड में यह आंकड़ा 30 से भी कम है. इस बार टीम अधिक युवा है. 18 सदस्यीय टीम में 10 खिलाड़ी 30 साल से कम उम्र के हैं, जबकि 2021 में 11 खिलाड़ी 30 के पार थे.

भारतीय टेस्ट टीम 2021 vs 2025

क्रम2021 की टेस्ट टीम2025 की टेस्ट टीम
1.विराट कोहली (कप्तान)शुभमन गिल (कप्तान)
2.अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान)ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर)
3.रोहित शर्मायशस्वी जायसवाल
4.केएल राहुलकेएल राहुल
5.चेतेश्वर पुजाराकरुण नायर
6.ऋषभ पंत (विकेटकीपर)ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
7.रविंद्र जडेजारविंद्र जडेजा
8.शार्दुल ठाकुरशार्दुल ठाकुर
9.मोहम्मद सिराजमोहम्मद सिराज
10.जसप्रीत बुमराहजसप्रीत बुमराह
11.उमेश यादवअर्शदीप सिंह
12.रविचंद्रन अश्विनकुलदीप यादव
13.अक्षर पटेलवॉशिंगटन सुंदर
14.हनुमा विहारीनितीश कुमार रेड्डी
15.ईशांत शर्माआकाश दीप
16.अभिमन्यु ईश्वरनअभिमन्यु ईश्वरन
17.प्रसिद्ध कृष्णाप्रसिद्ध कृष्णा
18.सूर्यकुमार यादवसाई सुदर्शन
19.रिद्धिमान साहा
20.मयंक अग्रवाल
21.पृथ्वी शॉ
22.मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: ‘इंग्लैंड में ऐसे नहीं चलेगा…’ टेस्ट सीरीज से पहले सौरव गांगुली ने गिल को दी खास सलाह

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.