---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: एजबेस्टन के बाद लॉर्ड्स की बारी, लंदन पहुंची टीम इंडिया

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम लंदन पहुंच गई है. बीसीसीआई ने एक्स पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर..

Team India

ENG vs IND: बर्मिंघम टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया की नजर अब लॉर्ड्स टेस्ट पर है. 10 से 14 जुलाई तक होने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम लंदन पहुंच चुकी है. बीसीसीआई ने एक पोस्ट में खिलाड़ियों की तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. लीड्स में खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद एजबेस्टन, बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए 336 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और सीरीज में बराबरी कर ली. अब क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमें तीसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी.

लॉर्ड्स में बुमराह की होगी वापसी

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैदान पर उतरे थे. इसके बाद दूसरे मुकाबले में वो प्लेइंग इलेवन से बाहर थे. अब लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में वो फिर से वापसी करेंगे. ऐसे में देखना होगा कि जब उनकी प्लेइंग इलेवन में एंट्री होगी तो कौन से खिलाड़ी का पत्ता कटता है.

एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत

एजबेस्टन बर्मिंघम में टीम इंडिया ने 58 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. मेहमान टीम ने इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से मात दी. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने मिलकर कुल 17 विकेट चटकाए थे.

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

  1. पहला टेस्ट- हेडिंग्ले, लीड्स- इंग्लैंड की 5 विकेट से जीत
  2. दूसरा टेस्ट- एजबेस्टन, बर्मिंघम- भारत की 336 रनों से जीत
  3. तीसरा टेस्ट- लॉर्ड्स, लंदन- 10-14 जुलाई
  4. चौथा टेस्ट- एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर- 23-27 जुलाई
  5. पांचवां टेस्ट- केनिंग्टन ओवल, लंदन- 31 जुलाई-4 अगस्त

5 टेस्ट मैचों सीरीज के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, हर्षित राणा, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें:- ZIM vs SA: मुल्डर ने क्यों नहीं तोड़ा लारा का नाबाद 400 रन का महारिकॉर्ड? खुद बताई वजह

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.