ENG vs IND: इंग्लैंड में आकाश दीप ने मचाया धमाल, अमित मिश्रा-इरफान पठान के क्लब में हुए शामिल
ENG vs IND: आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में नाइट वॉचमैन के रूप में 66 रन की शानदार पारी खेली, जो 2000 के बाद किसी भारतीय नाइट वॉचमैन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के दूसरी दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले साई सुदर्शन (11) आउट हो गए थे. इसके बाद नाइट वॉटमैन के रूप में तेज गेंदबाज आकाश दीप को क्रीज पर भेजा गया था, जो दिन का खेल खत्म होने के बाद 4 रन बनाकर लौटे और तीसरे दिन के पहले सेशन में कमाल का खेल दिखाते हुए 66 रनों की पारी खेली. यह किसी भी इंडियन नाइट वॉचमैन की ओर से साल 2000 के बाद खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी बन गई. भारतीय क्रिकेट में नाइट वॉचमैन मुख्य बल्लेबाजों की सुरक्षा के लिए मैदान पर भेजे जाते हैं, लेकिन समय-समय पर ये खिलाड़ी बल्ले से भी प्रदर्शन करते हैं.
साल 2000 के बाद नाइट वॉचमैन के रूप में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्याद रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा का नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 84 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर सभी को चौंका दिया था. अब आकाश दीप 66 रनों की पारी खेलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
आकाश दीप ने खेली शानदार पारी
अमित मिश्रा अभी भी इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. जबकि, आकाश दीप दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इरफान पठान ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 रन बनाकर अपनी ऑलराउंड प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. वहीं, इस सूची की शुरुआत मुरली कार्तिक ने की थी, जब उन्होंने 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ 43 रन बनाकर टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला था.
2000 के बाद से भारतीय नाइट वॉचमैन बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर
- 84 रन- अमित मिश्रा बनाम इंग्लैंड, ओवल (2011)
- 68 रन- आकाश दीप बनाम इंग्लैंड, ओवल (2025)
- 58 रन- अमित मिश्रा बनाम बांग्लादेश (2010)
- 46 रन- इरफान पठान बनाम ऑस्ट्रेलिया (2008)
- 43 रन- मुरली कार्तिक बनाम बांग्लादेश (2000)
टेस्ट क्रिकेट में नाइट वॉचमैन क्या होता है?
टेस्ट क्रिकेट में नाइट वॉचमैन उस खिलाड़ी को कहा जाता है, जो दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले टीम का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आते हैं और आखिरी तक विकेट बचाकर खेलते हैं. इसका मकसद टीम के मुख्य बल्लेबाजों को सुरक्षित रखना होता है, ताकि अगले दिन वो अच्छी स्थिति में बल्लेबाजी करने आए.
भारतीय नाइट वॉचमैन बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर
- 101*- सैयद किरमानी बनाम ऑस्ट्रेलिया, वानखेड़े स्टेडियम, भारत (1979)
- 84 – अमित मिश्रा बनाम इंग्लैंड, ओवल (2011)
- 68 – आकाश दीप बनाम इंग्लैंड, ओवल (2025)
- 58 – सैयद किरमानी बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर (1982)
- 57 – सैयद किरमानी बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (1979)
- 54 – चेतन शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड (1985)