ENG vs IND: ऐतिहासिक जीत के बाद भावुक हुए आकाश दीप, बताया किसे समर्पित की जीत
ENG vs IND: टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप की घातक गेंदबाजी ने मेजबान टीम को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. मैच के बाद आकाश दीप काफी भावुक हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND Akash Deep: टीम इंडिया ने करीब 58 साल बाद एजबेस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने तेज गेंदबाज आकाश दीप की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड पर 336 रनों से जीत दर्ज की. आकाश ने इस मैच में सबसे ज्यादा 10 विकेट (पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट) चटकाए. ये उनके इंटरनेशनल करियर का सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा.
मैच के चौथे दिन के आखिरी सत्र में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का टारगेट सेट किया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 271 रनों पर सिमट गई और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही भारत ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
Adding his name in the record books 📚 ✍️
— BCCI (@BCCI) July 6, 2025
Well done Akash Deep 👏
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF #ENGvIND#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/44ioyfph8B
मैच के बाद भावुक हुए आकाश दीप
मैच के बाद आकाश दीप काफी भावुक नजर आए. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा से बातचीत करते हुए कहा, ‘मेरी बड़ी बहन पिछले दो महीनों से कैंसर से लड़ रही है. ये बात मैंने किसी को नहीं बताई थी. अब उसकी हालत स्थिर है और वो ठीक है. वह इस समय जिस दौर से गुजर रही है, मुझे लगता है कि वह मेरे प्रदर्शन को देखकर बहुत खुश होगी. मैच के दौरान मैं जब भी गेंद थाम रहा था, मेरे सामने उसका चेहरा आ रहा था. मैं ये मैच उसे समर्पित करना चाहता हूं, मैं उसके चेहरे पर मुस्कान देखना चाहता हूं. हम सब तुम्हारे साथ हैं, दीदी.’
Akashdeep dedicated his performance to his sister who's battling with cancer.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2025
– The emotions from Akash. 🥹❤️pic.twitter.com/wu5FPIrgMk
आकाश दीप का सफर
बिहार के सासाराम के रहने वाले आकाश दीप के लिए यहां तक पहुंचने का सफर इतना भी आसान नहीं था. साल 2015 में मात्र 6 महीने के भीतर अपने पिता और बड़े भाई को खोने के बाद आकाश दीप का सफर काफी चुनौतीपूर्ण हो गया था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी. घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम के जरिए टीम इंडिया तक पहुंचने वाले आकाश दीप जब एजबेस्टन के ‘आकाश’ में छाए, तो यह क्रिकेट की नहीं, परिवार, संघर्ष और उम्मीद की जीत बन गई.
‘I haven’t told anyone yet… I dedicate this win to my sister, who’s been battling cancer for 2 months. Thankfully, she’s stable now. Every time I held the ball, I pictured her. This performance is for her.’ 💙
— Prayag (@theprayagtiwari) July 6, 2025
– Akashdeep pic.twitter.com/TiXLhqzmOT
एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत
एजबेस्टन में टीम इंडिया साल 1967 से खेलते हुए आ रही है, लेकिन अब तक उसे इस मैदान पर एक भी जीत नहीं मिली थी. अब 2025 के इंग्लैंड दौरे पर भारत ने युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में बर्मिंघम के किले को भेदने में सफलता हासिल की है. दोनों टीमें इस मैदान पर 9 बार आमने-सामने हुईं है, जिसमें से 7 मैच में इंग्लैंड को जीत मिली थी, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ हुआ था. अब भारत ने 58 साल बाद इस मैदान पर जीत दर्ज करने में सफलात हासिल की है.
रांची में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
आकाश दीप के इंटरनेशनल करियर की बात करेंतो उन्होंने 23 फरवरी 2024 को रांची में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उस मुकाबले में आकाश दीप ने पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे. आकाश ने भारत के लिए अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 विकेट चटकाए हैं. आकाश दीप अब तक वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं किए हैं.
Hailing from Sasaram in Bihar, Akash Deep wanted to play cricket but was discouraged by his father.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 23, 2024
He left for Durgapur with the pretext of finding a job, and found support from his uncle. He went to a local academy where he started gaining prominence for his pace. However,… pic.twitter.com/6QqfXJfjIb
ये भी पढ़ें:- कैसे गंभीर-गिल के एक फैसले ने बदल दी टीम इंडिया की तकदीर, ‘वरदान’ बन गया 7 मैच खेलने वाला खिलाड़ी