ENG vs IND: आकाशदीप बाहर, पंत की फिटनेस पर अपडेट, चौथे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने खोले कई राज
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से चौथा टेस्ट खेला जाना है. इस मैच से पहले कप्तान गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और कई सवालों का जवाब दिए. उन्होंने खिलाड़ियों के इंजरी को लेकर भी बातचीत की. आइए कप्तान गिल के प्रेस कॉन्फ्रेंस की पांच मुख्य बाते जानते हैं..
                                ENG vs IND 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच कल (23 जुलाई) से टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में होना है. इस मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने टीम कॉम्बिनेशन से लेकर चोटिल खिलाड़ियों की स्थिति पर बातचीत की. आइए कप्तान गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 मुख्य बातें को जानते हैं.
Watch: In his pre-game press conference, India skipper Shubman Gill confirmed pacer Akash Deep will miss the fourth Test of the Anderson-Tendulkar Trophy after having suffered an injury during the Lord's Test pic.twitter.com/Fd3HThxLEC
---Advertisement---— IANS (@ians_india) July 22, 2025
1. ऋषभ पंत को लेकर गिल ने क्या कहा?
शुभमन गिल ने साफ कर दिया है कि ऋषभ पंत अब फिट हैं और मैनचेस्टर टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे. पंत का पूरी तरह से फिट होना टीम के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि मैदान पर उनका अनुभव और आक्रामक अंदाज इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक साबित हो सकता है. वो भारतीय टीम के उपकप्तान भी हैं.
2. आकाश दीप चौथे टेस्ट से बाहर
गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये भी बताया कि आकाश दीप चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इससे पहले नितीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं. लगातार चोटों ने टीम मैनेजमेंट की रणनीति को मुश्किल बना दिया है. आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत में अहम रोल निभाया था.
3. अंशुल कंबोज का हो सकता है डेब्यू!
लगातार टीम के गेंदबाजों के चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है. उनके टीम में शामिल होने के बाद उनके डेब्यू की चर्चाएं तेज हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान गिल ने संकेत दिया कि कंबोज और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. हालांकि गिल ने नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि अंशुल अपने पहले टेस्ट के काफी करीब हैं.
4. नायर मिल सकता है एक और मौका
तीन मैचों में फ्लॉप रहने के बावजूद करुण नायर को लेकर गिल ने विश्वास जताया है. कप्तान का मानना है कि नायर की बल्लेबाजी में क्लास है. उन्होंने कहा कभी-कभी अच्छे बल्लेबाज भी तुरंत रन नहीं बना पाते. हालांकि उन्होंने प्लेइंग इलेवन को लेकर पत्ते नहीं खोले, लेकिन उनकी बातों से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि करुण को एक और मौका दिया जा सकता है.
5. गिल ने छुपाए कई राज
गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भले ही कुछ सवालों के सीधे जवाब दिए, लेकिन कई जगह उन्होंने रणनीति को छिपाए भी रखा. खासकर गेंदबाजी लाइन-अप और मिडिल ऑर्डर में संभावित बदलाव को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. गिल की बातों से साफ है कि टीम मैनेजमेंट अंतिम फैसला मैच से ठीक पहले और मैदान की स्थितियों को देखते हुए लेगा.