ENG vs IND: इंग्लैंड ने ओवल में दिखाई बैजबॉल की धमक, पहले 15 ओवर में लिखा नया अध्याय पर खुद का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी टीम
ENG vs IND: भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले 15 ओवर में एक विकेट पर 105 रन बनाकर 2002 के बाद अपनी दूसरी सबसे तेज टेस्ट शुरुआत की. पाकिस्तान के खिलाफ 2022 में बना 106 रन का रिकॉर्ड अब भी टॉप पर है.
England vs India 5th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमट गई. इसके बाद मेजबान टीम बल्लेबाजी करने उतरी. इंग्लैंड ने तूफानी शुरुआत की. जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 12.5 ओवर में 92 रनों की साझेदारी की. डकेट 43 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्रॉली ने ओली पोप के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. मेजबान टीम ने 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए.
इंग्लैंड टीम साल 2002 के बाद से टेस्ट क्रिकेट की एक इनिंग की शुरूआती 15 ओवर में सबसे ज्याद रन बनाने के अपने रिकॉर्ड को तोड़ने से एक रन पीछे रह गई. आइए इंग्लैंड की उन बेहतरीन टेस्ट पारियों पर नजर डालते हैं, जब इंग्लिश टीम ने टेस्ट की एक इनिंग में 15 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए हों.
England raced out of the blocks ⚡️ pic.twitter.com/BgYywW7ziM
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 1, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने 15 ओवल में बनाए थे 106 रन
साल 2022 में इंग्लैंड पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट क्रिकेट की एक इनिंग में शुरुआती 15 ओवर में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उस दौरे पर रावलपिंडी में खेले गए एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 15 ओवर में बिना विकेट खोए 106 रन बनाए थे. अब 2025 में इस सीरीज में भारत के खिलाफ ओवल के मैदान पर इंग्लैंड ने 15 ओवर में एक विकेट खोकर 105 रन बनाए. आज के मुकाबले में अगर मेजबान टीम दो रन और बना लेती तो उसका सबसे बेस्ट प्रदर्शन हो जाता.
2002 के बाद से टेस्ट पारी के 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का सर्वोच्च स्कोर
- पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड- 106/0 – रावलपिंडी (2022)
- इंग्लैंड बनाम भारत- 105/1- द ओवल (2025)
- पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड- 105/3 – रावलपिंडी (2022)
- पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड- 105/2 – कराची (2022)