ENG vs IND: एजबेस्टन में मोहम्मद सिराज से पहले ये 3 दिग्गज कर चुके हैं कमाल, 39 साल बाद दोहराया इतिहास
ENG vs IND: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कामाल की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए और अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. पढ़ें पूरी खबर..

England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में जारी है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल का खेल दिखाते हुए इंग्लैंड की पहली पारी में 6 विकेट चटकाकर मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत सिराज ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. वह इस मैदान पर 6 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
39 साल पहले, साल 1986 में इसी मैदान पर भारतीय दिग्गज चेतन शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेने का कारनामा किया था. अब उनके बाद सिराज इस मैदान पर 6 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. सिराज ने 19.3 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 3.60 की इकॉनमी से 70 रन देकर सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. सिराज ने जैक क्रॉली (19), जो रूट (22), बेन स्टोक्स (0), ब्रायडन कार्से (0), जोश टंग (0) और शोएब बशीर (0) को अपना शिकार बनाया.
– Duck for Duckett.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2025
– Duck for Pope.
– Duck for Stokes.
– Duck for Carse.
– Duck for Tongue.
– Duck for Bashir.
6 DUCKS IN ENGLAND INNINGS 🤯 pic.twitter.com/qN470orBzz
एजबेस्टन में इन भारतीय ने चटकाए हैं 5 या इससे ज्यादा विकेट
- कपिल देव 5/146 (1979)
- चेतन शर्मा 6/58 (1986)
- इशांत शर्मा 5/51 (2018)
- मोहम्मद सिराज 6/70 (2025)
1. कपिल देव
सबसे पहले 1979 में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी कपिलदेव ने एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड की पहली पारी में 146 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. हालांकि, इस मुकाबले में भारत को इनिंग और 83 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का ये पहला मुकाबला था.
2. चेतन शर्मा
1986 के इंग्लैंड दौरे पर चेतन शर्मा ने दूसरी पारी में 24 ओवर में 58 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. इस मैच की पहली पारी में चेतन शर्मा ने 4 विकेट चटकाए थे. ये मुकाबला ड्रॉ रहा था.
3. इशांत शर्मा
साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर इशांत शर्मा ने इस मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में 13 ओवर में 51 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए थे. हालांकि, मेजबान टीम इस मुकाबले में 31 रन से जीत दर्ज की थी.
4. मोहम्मद सिराज
अब 2025 में मोहम्मद सिरजा ने एजबस्टन में नया कारनामा करते हुए इतिहास रचा. उन्होंने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट चटकाकर 39 साल पुराना इतिहास को दोहराया. चेतन शर्मा के बाद सिराज दूसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने बर्मिंघम में 6 विकेट लेने का कारनामा किया है.
मैच का हाल
एजबेस्टन टेस्ट में अब तक 3 दिन का खेल हो चुका है. तीसरे दिन युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (28 रन) के रूप में इंग्लैंड को पहली सफलता मिली. भारतीय टीम आज 64/1 से आगे खेलेगी. पहली पारी में मिली 180 रनों के बढ़त के आधार पर टीम इंडिया इस समय 244 रनों की बढ़त बना ली है. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 407 रन बनाए थे. भारत इस सीरीज में 1-0 से पीछे है.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: आकाश दीप को लॉर्ड्स टेस्ट में मिलेगा मौका? खुद से दे दिया जवाब