‘मैं चाहता हूं कि कुलदीप…’, पूर्व कप्तान ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले शुभमन गिल को दी सलाह
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गिल को खास सलाह दी है. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार (10 जुलाई) से खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है. इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को एक सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि अगर परिस्थितियों बनती तो कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं.
Another wicket with full of runs – will India go with kuldeep yadav #ENGvIND pic.twitter.com/8ShVdYw7EK
---Advertisement---— Rohit Juglan (@rohitjuglan) July 8, 2025
कुलदीप यादव को लेकर गिल ने क्या कहा?
सौरव गांगुली ने कप्तान गिल को लेकर कहा, ‘मैं चाहता हूं कि कुलदीप खेले. उसको खिलाना बहुत जरूरी है, लेकिन हमें देखना होगा कि परिस्थितियां कैसी हैं, अगर हरी विकेट होगी, तो शायद एक और तेज गेंदबाज खेलेगा, बुमराह भी. हालांकि, अगर आपके पास अच्छी विकेट है, तो कुलदीप को खिलाना जरूरी है.’
इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप का प्रदर्शन
कुलदीप यादव ने साल 2018 में इंग्लैंड में एक मुकाबला खेला था. हालांकि, उस मैच में उसे कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन इंग्लिश टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा है. उन्होंन 6 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं. इस टीम के खिलाफ उनका बेहतरीन प्रदर्शन 72 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.
कुलदीप यादव का टेस्ट करियर
कुलदीप यादव ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. अक्तूबर 2024 में आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेला था. इसके बाद से उन्होंने एक भी टेस्ट नहीं खेला है. डेब्यू के बाद उन्होंने अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें 56 विकेट चटकाए हैं. अब देखना होगा कि कुलदीप को लॉर्ड्स में खेलने का मौका मिलता है या नहीं.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: ‘वह थोड़े दवाब में…’, पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने स्टोक्स को लेकर दिया बड़ा बयान