ENG vs IND: ‘वह थोड़े दवाब में…’, पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने स्टोक्स को लेकर दिया बड़ा बयान
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड की बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. पहले मैच में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की थी. तो दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने शानदार वापसी की. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से होना है. ये मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार (10 जुलाई) से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होना है. उससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने मेजबान टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि शुभमन गिल के अबतक किए गए प्रदर्शन के बाद से स्टोक्स थोड़े दबाव में आ गए हैं. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.
स्टोक्स को लेकर नासिर हुसैन ने क्या कहा?
नासिर हुसैन ने कहा, ‘स्टोक्स की थकान सिर्फ मैदान पर खेलने से नहीं, बल्कि मैदान के बाहर की जिम्मेदारियों से भी आती है. टेस्ट टीम की कप्तानी में यही सबसे बड़ी बात है, जिसे लोग अक्सर हल्के में ले लेते हैं. यही वजह है कि शुभमन गिल पर एजबेस्टन टेस्ट में बुमराह से जुड़े हर सवाल का दबाव आना तय था. लेकिन गिल ने जैसे हालात में बैटिंग की, वो कमाल था.’
नासिर हुसैन ने आगे कहा, ‘अब स्टोक्स को भी यही सब करना होगा और साथ ही रन भी बनाने होंगे. विरोधी टीम का कप्तान जमकर रन बना रहा है, जबकि स्टोक्स का खुद का फॉर्म गिर गया है. ऐसे में उन पर थोड़ा दबाव है.’

मैजूदा टेस्ट सीरीज में गिल और स्टोक्स का प्रदर्शन
भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान ने शानदार प्रदर्शन किया है. गिल ने अब तक दो मैचों में 587 रन बनाए हैं. जिसमें एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए थे, जबकि दुसरी पारी में 161 रन बनाए थे. वहीं बेन स्टोक्स के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 4 इनिंग में 86 रन बनाए है और 6 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: बुमराह को प्रैक्टिस करते देख ‘डर’ में इंग्लैंड, भारतीय बल्लेबाजों के भी छूट गए पसीने