ENG vs IND: टीम इंडिया का वो मैच विनर, जिसे हर हाल में अपनी टीम में चाहते हैं बेन स्टोक्स, खुद बताया नाम
ENG vs IND: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. जहां दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें मेजबान टीम इस समय 2-1 से आगे हैं. सीरीज के बीच में इंग्लैंड के कप्तान एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बातचीत की है, जिसे वो अपनी टीम में रखना चाहते हैं. आइए जानते हैं कौन है वो मैच विनर खिलाड़ी..

ENG vs IND: बेन स्टोक्स की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में होती है. उनका टीम में होना किसी भी विपक्षी टीम के लिए बड़ा खतरा माना जाता है. वो इस समय भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड टीम की कमान संभाल रहे हैं. सीरीज के बीच स्टोक्स ने टीम इंडिया के उस खिलाड़ी के बारे में बात की है, जिसे वो हर हाल में अपनी टीम में रखना चाहते हैं. स्टोक्स की माने तो ये वो खिलाड़ी है, जो अकेले दम पर किसी भी मैच को पलटने की क्षमता रखता है.
बेन स्टोक्स ने जिस भारतीय खिलाड़ी का नाम लिया है, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. पंत टेस्ट क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
Question: Which Indian player would you wish to have in your team?
— muffatball vikrant (@Vikrant_1589) July 18, 2025
Ben Stokes: I would say Rishabh Pant. [Just In – You Tube] pic.twitter.com/Rn4oFI3SMw
पंत टेस्ट क्रिकेट में क्यों हैं खास?
ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग के साथ-साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वो अकेले दम पर किसी भी मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं. पंत ने साल 2021 में 15-19 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक गाबा के मैदान में नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. 4 मैचों की इस सीरीज को टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 2-1 से अपने नाम किया था. पंत को इस मुकाबले में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था.
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में पंत का प्रदर्शन
इंग्लैंड के इस दौरे पर ऋषभ पंत के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैच की 6 इनिंग में 425 रन बनाए हैं. जिसमें दो शतक भी शामिल है. वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल (607 रन) के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं. पंत अब तक 15 छक्के लगा चुके हैं. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में पंत छोटी सी गलती की वजह से रन आउट हो गए थे. वो इस सीरीज में बेहतरीन लय में दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- WCL 2025: सभी 6 टीमों के कप्तानों की लिस्ट आई सामने, टीम इंडिया को लीड करेंगे युवराज सिंह, PAK की किसे मिली कमान?