ENG vs IND: मैनचेस्टर में नहीं दिखेगा आर्चर का तूफान, चौथे टेस्ट से पहले कप्तान स्टोक्स परेशान!
ENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज आई है. लॉर्ड्स में अपनी तूफानी गेंदबाजी से परेशान करने वाले जोफ्रा आर्चर के मैनचेस्टर मैदान के आंकड़े इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की टेंशन बढ़ाने वाली है. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. इंग्लैंड की टीम इस समय 2-1 से आगे है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की परेशानी बढ़ गई है. क्योंकि लॉर्ड्स में मेजबान टीम को जीत दिलाने वाले जोफ्रा आर्चर के आंकड़े इस मैदान पर परेशान करने वाले हैं, जो टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है.
आर्चर नहीं बनेंगे भारत के लिए खतरा!
आर्चर ने करीब 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए खतरनाक गेंदबाजी की थी. भारत की दूसरी पारी में उनकी रफ्तार ने टीम को मुश्किल में डाल दिया था और यहीं हार का कारण बना था. इसके बाद फैंस के मन में ये डर बना हुआ था कि आर्चर मैनचेस्टर में भी भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की मुसीबत बन सकते हैं लेकिन इस मैदान पर उनके आंकड़े टीम इंडिया के लिए राहत देने वाली है.
मैनचेस्ट के मैदान पर जोफ्रा आर्चर
मैनचेस्टर में जोफ्रा आर्चर ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं. ये तीनों मैच उन्होंने अलग-अलग टीमों के खिलाफ खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 8 विकेट चटाकाए हैं. सबसे पहले साल 2019 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर अपना पहला मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे. इस मैच में इंग्लैंड को 185 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
साल 2020 में उन्होंने इस मैदान पर दो मुकाबले खेले थे पहले वेस्टइंडीज और उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में गेंदबाजी की थी. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आर्चर ने इस मैदान पर 28.4 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे. ये उनका इस मैदान पर सबसे बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मुकाबले में 27 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 96 रन खर्च किए थे और उन्हें केवल एक सफलता मिली थी.
जोफ्रा आर्चर का टेस्ट करियर
जोफ्रा आर्चर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 14 अगस्त 2019 को ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. उस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए थे. उन्होंने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 47 विकेट चटकाए हैं.
साल 2021 से वो इंग्लैंड की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे. करीब चार साल बाद वो भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में वो इंग्लिश टीम में फिर से वापसी की और 5 विकेट चटकाकर सभी को चौंका दिया था.
ये भी पढ़ें:- फिर गरजा जोस बटलर का बल्ला, इस लीग में मचाई तबाही, टी20 में हासिल की ये ऐतिहासिक उपलब्धि