ENG vs IND: ओवल में कप्तान गिल के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका! राहुल भी टॉप 5 में बना सकते हैं जगह
ENG vs IND Test Series: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल के पास ओवल में होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करने का मौका होगा. लेकिन दोनों खिलाड़ियों को इस मुकाबले में बेहतरीन पारी खेलनी होगी. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND Test Series: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है, क्योंकि अगर भारत को सीरीज में बराबरी करनी है, तो उसे किसी भी हाल में ओवल टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी. इस मैच में कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा, लेकिन इसके लिए उन्हें लंबी पारी खेलनी होगी. आइए जानते हैं कि दोनों खिलाड़ियों के पास कौन-सी उपलब्धि दर्ज करने का मौका है.
शुभमन गिल के पास इंग्लैंड की सरजमीं पर जाकर उसी टीम के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंचने का बड़ा मौका है. वहीं केएल राहुल के पास टॉप पांच में अपनी जगह बनाने का मौका होगा. इस लिस्ट में इस समय टॉप पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है.
गिल-राहुल के पास बड़ा मौका
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में अब तक 4 टेस्ट मैचों में 1035 गेंदें खेल चुके हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में जाकर सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. अगर वो अगले मुकाबले में 302 गेंदें और खेलते हैं तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं. जबकि, केएल राहुल 47 गेंदें और खेल लेते हैं तो वो इस लिस्ट में टॉप पांच में अपनी जगह बना लेंगे. राहुल ने इस सीरीज में अब तक 978* गेंदों का सामना किया है.
लिस्ट में टॉप पर है इस दिग्गज का नाम
इंग्लैंड में इंग्लिश टीम के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2002 में इंग्लैंड दौरे पर खेले गए टेस्ट सीरीज में 1336 गेंदों का सामना किया था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिग्गज सुनील गावस्कर का नाम है. जिन्होंने साल 1979 में इस टीम के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 1199 गेंदों का सामना किया था. तीसरे नंबर पर मुरली विजय हैं. उन्होंने 2014 में इंग्लैंड दौरे पर 1054 गेंदों का सामना किया था. चौथे नंबर पर शुभमन गिल (1035*) और पांचवें नंबर पर विराट कोहली (1025) हैं. केएल राहुल इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.

इंग्लैंड में इंग्लिश टीम के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले बल्लेबाज
- राहुल द्रविड़- 1336 गेंद (2002)
- सुनील गावस्कर- 1199 गेंद (1979)
- मुरली विजय- 1054 गेंद (2014)
- शुभमन गिल- 1035* गेंद (2025)
- विराट कोहली- 1025 गेंद (2018)
- केएल राहुल- 978* गेंद (2025)