---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: क्रिकेट जगत ने 10 दिन में खो दिए 3 सितारे, टीम इंडिया ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच पिछले 10 दिनों के भीतर तीन पूर्व क्रिकेटरों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. आइए जानते हैं कौन हैं ये तीनों पूर्व दिग्गज...

Team India Test

England vs India Test Series: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहली मुकाबला लीड्स में खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम ने भारत को 5 विकेट से हाराया था. अब आज (2 जुलाई) से एजबेस्टन, बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत हुई है. पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया . टीम इंडिया इस समय बल्लेबाजी कर रही है. इस टेस्ट सीरीज के दौरान कई बार देखा गया है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं. ऐसे में जानना जरूरी है कि आखिरी बार-बार दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर क्यों उतर रहे हैं.

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों देशों के तीन पूर्व क्रिकेट का निधन हो गया था. यही कारण है कि मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों को काली पट्टी में मैदान पर देख गया. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान डेविड लॉरेंस, दिलीप दोशी और वेन लार्किंस का निधन हुआ है.

---Advertisement---

भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान 3 पूर्व क्रिकेटर का निधन

  1. डेविड लॉरेंस
  2. दिलीप दोशी
  3. वेन लार्किंस

1. डेविड लॉरेंस

लीड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड लॉरेंस का 61 साल की उम्र में निधन हो गया था. इसके बाद 22 जून को जब भारत और इंग्लैंड की टीम मैदान पर उतरी तो दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरी थी. इससे पहले जब पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों टीम मैदान पर उतरी तो खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दिया था.

---Advertisement---

2. दिलीप दोशी

लीड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने काली पट्टी पहनकर भारतीय दिग्गज खिलाड़ी दिलीप दोशी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी थी. 23 जून को पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोशी का दिल दौरा पड़ने से निधन हो गया. 1979 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले दिलीप ने साल 1983 तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने 32 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था और भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले. 77 साल की उम्र में उन्होंने लंदन में अंतिम सांस लिया था.

3. वेन लॉर्किंस

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वेन लार्किन्स का 28 जून को 71 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 1979 से 1991 के बीच इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले. काउंटी क्रिकेट में उन्होंने 700 से ज्यादा मैच खेले, जिसमें उन्होंने करीब 40 हजार रन बनाए, जिसमें 85 शतक भी शामिल था. उनके निधन के बाद दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: एक मैच खेलते ही टीम इंडिया से हुई छुट्टी, 23 साल का युवा फर्स्ट क्लास में जड़ चुका है 7 शतक

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.