ENG vs IND: जो रूट के पास मैनचेस्टर में नंबर- 2 पर पहुंचने का मौका? इतने रन बनाते ही 3 दिग्गज को कर देंगे पीछे
ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लिश खिलाड़ी जो रूट के पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का बड़ा मौका होगा. रूट इस मुकाबले में अगर 120 रन बना देते हैं तो वो एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. पढ़ें पूरी खबर..
Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला कल (23 जुलाई) से मैनचेस्टर में शुरू हो रहा है. इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. ऐसे में चौथा टेस्ट दोनों टीमों टीमों के लिए रोमांचक होने वाला है. ये मैच इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट के लिए भी ऐतिहासिक होने वाला है. लेकिन इसके लिए उन्हें एक बार फिर से अपने बल्ले से कमाल दिखाना होगा. अगर ऐसा होता है तो जो रूट टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम बहुत बड़ी उपलब्धि दर्ज कर लेंगे. आइए जानते हैं जो रूट के पास इस मुकाबले में कौन सा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.
जो रूट टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने से केवल 120 रन दूर हैं. अब सवाल ये उठता है कि क्या वह मैनचेस्टर में ऐसा कर सकते हैं? आइए इन सवालों का उत्तर जानते हैं.
रूट सबसे ज्याद टेस्ट रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी
जो रूट इस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं. उनके नाम 13259 रन दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (15921) के नाम है. रूट को यहां तक पहुंचने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना होगा. लेकिन दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए उन्होंने 120 रनों की पारी खेलनी होगी, जो वो मैनचेस्टर टेस्ट में कर सकते हैं.
जो रूट के पास नंबर दो पर पहुंचने का बड़ा मौका
सचिन को छोड़कर जो रूट से आगे इस समय तीन दिग्गज हैं. इनमें रिकी पोंटिंग (13378), जैक कैलिस (13289) और राहुल द्रविड़ (13288) का नाम शामिल है. ऐसे में मैनचेस्टर में रूट का बल्ला गरजता है तो वो इन तीनों दिग्गज को पछाड़कर नंबर दो पर पहुंच जाएंगे. रूट इस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सक्रिय बल्लेबाज हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर- 15921
- रिकी पोंटिंग- 13378
- जैक कैलिस- 13289
- राहुल द्रविड़- 13288
- जो रूट- 13259*