IND vs ENG: आईपीएल खत्म हो चुका है और अब टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे की तैयारी में जुट चुकी है. इस दौरे की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है और इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान भी हो चुका है. सीरीज के शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है. टीम के स्टार तेज धुरंधर गेंदबाज गस एटकिंसन इंजरी के चलते सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार वो हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट को मिस कर सकते हैं.
जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई थी इंजरी
इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था. इसी मैच के दौरान 27 साल के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन इंजर्ड हो गए थे. जिसके चलते बाद में उनको वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मैचों वनडे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था. जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले मुकाबले में एटकिंसन ने 3 विकेट हासिल किए थे. इनके अलावा मार्क वुड और ऑली स्टोन पहले से ही इंजर्ड हैं.
A whirlwind five-wicket haul on Test match debut for Gus Atkinson 😲👏 pic.twitter.com/K5b2t6RVlg
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 10, 2024
शानदार रहा है इंग्लैंड के लिए प्रदर्शन
गस एटकिंसन ने साल 2024 में ही इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने टीम के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 23 पारियों में 55 विकेट हासिल किए हैं जिसमें वो 3 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी में भी वो चमक बिखेर चुके हैं और शतक भी जड़ चुके हैं.
20 जून से शुरू होनी है सीरीज
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है. ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है. टीम इंडिया की कमान इस शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है. यहां देखिए पूरा शेड्यूल
तारीख | मुकाबला | स्थल |
---|---|---|
13 – 16 जून | टूर मैच – भारत vs भारत ए | बेकेनहैम |
20 – 24 जून | पहला टेस्ट – इंग्लैंड vs भारत | लीड्स |
2 – 6 जुलाई | दूसरा टेस्ट – इंग्लैंड vs भारत | बर्मिंघम |
10 – 14 जुलाई | तीसरा टेस्ट – इंग्लैंड vs भारत | लॉर्ड्स |
23 – 27 जुलाई | चौथा टेस्ट – इंग्लैंड vs भारत | मैनचेस्टर |
31 जुलाई – 4 अगस्त | पाँचवां टेस्ट – इंग्लैंड vs भारत | द ओवल |
ये भी पढ़िए- IPL 2025 Final: पंजाब किंग्स का वो ‘योद्धा’, जो आखिर तक लड़ा, हार मिलने पर छलक गए आंसू