---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND 2nd Test Day 1 Highlights: एजबेस्टन में पहले दिन भारत ने बनाए 310/5, कप्तान गिल ने ठोकी सेंचुरी

ENG vs IND 2nd Test Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है. पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 310 रन बनाए. पढ़ें पूरी खबर..

Team India

ENG vs IND 2nd Test Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकालबा एडबेस्टन में बुधवार (02 जुलाई) से शुरू हो गया है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. भारत ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 310 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल 87 रनों की पारी खेली. कप्तान गिल ने शानदार शतक जड़ा. इस समय गिल 114 और जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद है. क्रिस वोक्स को दो सफलता मिली. जबकि, बेन स्कोक्स, शोएब बशीर और ब्रायडन कार्से ने एक-एक विकेट चटकाए. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं.

23:05 (IST) 2 Jul 2025
पहले दिन का खेल समाप्त

एजबेस्टन टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है. 85 ओवर का खेल हुआ, जिसमें भारत ने 5 विकेट खोकर 310 रन बनाए. जिसमें कप्तान शुभमन गिल (114*) ने शतकीय पारी खेली. वहीं रवींद्र जडेजा (41*) ने उनका खुब साथ निभाया. दोनों खिलाड़ियों ने छठी विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की.

Stumps on the opening day of the 2nd Test 🏟️#teamindia finish Day 1 with 310/5 on board 👌👌Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#engvind pic.twitter.com/hzMC3Befky— BCCI (@BCCI) July 2, 2025
22:44 (IST) 2 Jul 2025
कप्तान गिल की शानदार सेंचुरी

एजबेस्टन में धैर्य के साथ खेलते हुए कप्तान शुभमन गिल ने शानदार खेल दिखाते हुए शतकीय पारी खेली है. उन्होंने 199 गेंदों का सामना करते हुए चौके के साथ अपना शतक पूरा किया. गिल की ये सेंचुरी इंग्लैंड के खिलाफ चौथी सेंचुरी है.

Take a bow, Captain Shubman Gill 👏👏📸📸 The Centurion from Day 1 in Edgbaston! 💯#teamindia | #engvind | @ShubmanGill pic.twitter.com/uC7ZJdoSEK— BCCI (@BCCI) July 2, 2025
21:19 (IST) 2 Jul 2025
भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन

भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. पंत के आउट होने के बाद क्रीज पर आए नीतीश कुमार रेड्डी गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद को जाने दिया. लेकिन गेंद सीधे जाकर विकेट से लगी और वो बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए हैं. नीतीश रेड्डी 6 गेंदों का सामना करते हुए 1 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने.

21:09 (IST) 2 Jul 2025
टीम इंडिया को लगा चौथा झटका

टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 25 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं.

21:04 (IST) 2 Jul 2025
टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार

टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. इस समय कप्तान शुभमन गिल फिफ्टी और ऋषभ पंत 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

20:54 (IST) 2 Jul 2025
शुभमन गिल की शानदार फिफ्टी

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए शानदार फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने 128 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

FIFTY for captain Shubman Gill - his 8th Test half-century! 👍 👍#teamindia approaching 200. Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#engvind | @ShubmanGill pic.twitter.com/kcQ1u0fj8f— BCCI (@BCCI) July 2, 2025
20:18 (IST) 2 Jul 2025
दूसरे सेशन में भारत ने गंवाए 1 विकेट

एजबेस्टन में अब तक दो सेशन का खेल खत्म हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय तीन विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए हैं. अब तक 53 ओवर का खेल समाप्त हो गया है. दूसरे सेशन में भारत में यशस्वी जायसवाल (87 रन) का विकेट गंवाया. इस सेशन में 28 ओवर का खेल हुआ, जिसमें भारत ने 80 रन बनाए हैं. कप्तान गिल (42 रन) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (14 रन) बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

That's Tea on Day 1 of the 2nd Test! #teamindia move to 182/3, adding 84 runs in the second session! Stay Tuned for third & final session ⌛️Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#engvind pic.twitter.com/zpdpTgD2tk— BCCI (@BCCI) July 2, 2025
19:42 (IST) 2 Jul 2025
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ओपनर यशस्वी जायसवाल 87 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. बेन स्टोक्स ने जायसवाल को जेमी स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया. उन्होंने 107 गेंदों का सामना किया.

19:32 (IST) 2 Jul 2025
टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार

दूसरे सेशन में टीम इंडिया की बल्लेबाजी संतुलित दिख रही है. ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान गिल संयम दिखाते हुए खेल को आगे बढ़ा रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 150 रन के पार पहुंच गया है.

18:17 (IST) 2 Jul 2025
लंच ब्रेक के बाद दूसरा सेशन शुरू

लंच ब्रेक खत्म हो चुका है. दूसरा सेशन शुरू हो गया है. यशस्वी जायसवाल और कप्तान गिल क्रीज पर आ गए हैं.

17:37 (IST) 2 Jul 2025
लंच ब्रेक तक भारत ने बनाए 98/2

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का पहला सेशन दोनों टीमों के नाम रहा. इंग्लैंड ने जहां दो विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने भी स्कोर बोर्ड पर 100 के करीब रन बना दिए हैं. यशस्वी जायसवाल इस समय 62 रन बनाकर नाबाद है. जबकि, कप्तान शुभमन गिल 1 रन बनाए हैं. लॉन्च ब्रेक हो गया है.

17:30 (IST) 2 Jul 2025
करुण नायर लौटे पवेलियन

टीम इंडिया को पहले सेशन में दूसरा झटका लगा है. करुण नायर 31 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 50 गेंदों का सामना किया. ब्रायडन कार्स की गेंद पर क्रिस वोक्स ने उनका कैच पकड़ा. 95 रन के स्कोर पर भारत को ये झटका लगा है.

16:13 (IST) 2 Jul 2025
भारत को लगा पहला झटका

एजबेस्टन में भारत को पहला झटका लग चुका है. 9वें ओवर में 15 रन के स्कोर पर ओपनर केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया. क्रिस वोक्स ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. वोक्स की गेंद केएल के बल्ले में लगने के बाद विकेट में जाकर लगी और राहुल पवेलियन की ओर चल दिए.

15:37 (IST) 2 Jul 2025
भारत की पारी शुरू

टीम इंडिया की पहली पारी शुरू हो चुकी है. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर आ चुके है. पहले ओवर में 4 रन आए. इंग्लैंड के लिए गेंद से क्रिस वोक्स ने शुरुआत की.

15:08 (IST) 2 Jul 2025
बुमराह को लेकर क्या बोले कप्तान गिल?

जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे. उन्हें लेकर कप्तान गिल ने जानकारी दी है कि 'जसप्रीत बुमराह अब सिर्फ अपना कार्यभार प्रबंधित करने के लिए खेल रहे हैं. तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में है, हमें लगता है कि उस पिच में और भी बहुत कुछ होगा इसलिए हम उनका वहां उपयोग करेंगे. हम कुलदीप को खिलाना चाहते थे, लेकिन बाद में हमने बल्लेबाजी में कुछ गहराई जोड़ने का फैसला किया है.'

15:06 (IST) 2 Jul 2025
भारत (प्लेइंग इलेवन)

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

15:05 (IST) 2 Jul 2025
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तीन बदलाव

टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे, उनकी जगह आकाशदीप को लाया गया है. साई सुदर्शन की जगह वाशिंगटन सुंदर को लाया गया है, जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.

15:03 (IST) 2 Jul 2025
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

HISTORY

Written By

Bhoopendra

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.